Bihar Cabinet Ministers List: बिहार में नई सरकार का हुआ विस्तार, देखें शपथ लेने वाले विधायकों की पूरी लिस्ट
<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar Cabinet Expansion :</strong> बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) के दो सदस्यीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. महागठबंधन की नई सरकार में कुल सात दल शामिल हैं, जिनमें से 31 विधायकों को शपथ दिलाई गई. </p> <p style="text-align: justify;">राजभवन में राष्ट्रगान के बाद आज यानी मंगलवार को सुबह 11.30 बजे मंत्रियों का शपथ ग्रहण शुरू हुआ. वरिष्ठता के आधार पर विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. सबसे पहले पटना के राजभवन में बिहार कैबिनेट के विस्तार में राजद नेता तेज प्रताप यादव और चार अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. </p> <blockquote class="koo-media" style="background: transparent; padding: 0; margin: 25px auto; max-width: 550px;" data-koo-permalink="https://ift.tt/9IdMYyA"> <div style="padding: 5px;"> <div style="background: #ffffff; box-shadow: 0 0 0 1.5pt #e8e8e3; border-radius: 12px; font-family: 'Roboto', arial, sans-serif; color: #424242 !important; overflow: hidden; position: relative;"><a class="embedKoo-koocardheader" style="background-color: #f2f2ef !important; padding: 6px; display: inline-block; border-bottom: 1.5pt solid #e8e8e3; justify-content: center; text-decoration: none; color: inherit !important; width: 100%; text-align: center;" href="https://ift.tt/NrVThkI" target="_blank" rel="noopener" data-link="https://ift.tt/DtoiHT7 App</a> <div style="padding: 10px;"><a style="text-decoration: none; color: inherit !important;" href="https://ift.tt/GdqgNsH" target="_blank" rel="noopener">In the Cabinet Expansion Ceremony, from JDU quota 11 Ministers - Vijay Choudhary, Vijendra Yadav, Dr. Ashok Choudhary, Shravan Kumar, Sanjay Jha, Leshi Singh, Jama Khan, Jayant Raj, Sunil Kumar, Madan Sahni and Sheela Mandal ji took oath at the RajBhavan in the Presence of CM Nitish Kumar ji. #CabinetExpansion #Bihar #Nitishkumarcm</a> <div style="margin: 15px 0;"> </div> - <a style="color: inherit !important;" href="https://ift.tt/0Eo7FNh" target="_blank" rel="noopener">Chandan Kumar (@chandankumarjarvis1)</a> 16 Aug 2022</div> </div> </div> </blockquote> <p><img style="display: none; height: 0; width: 0;" src="https://ift.tt/d1DkHnf" /></p> <script src="https://ift.tt/IFYpHzK> <p style="text-align: justify;"><strong>एक बार में पांच विधायकों ने ली शपथ </strong></p> <p style="text-align: justify;">पांच-पांच मंत्रियों को एक साथ शपथ दिलाई गई. पहले विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता और आफाक आलम ने शपथ ली. दूसरी बार में लेसी सिंह समेत 5 विधायकों ने शपथ ली. वहीं, तीसरे राउंड के बात करें तो इसमें पांच विधायकों ने शपथ ली है. इन पांच विधायकों में मदन सहनी, ललित यादव, संजय झा, संतोष सुमन और कुमार सर्वजीत शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">चौथे राउंड में शीला मंडल, सुमित सिंह, सुनील कुमार, चंद्रशेखर और समीर महासेठ ने शपथ ली और पांचवे राउंड में अनीता देवी, सुधाकर सिंह, मो. जमा खान, जितेंद्र राय मंच पर पहुंचे. वहीं, आखिरी राउंड में छह विधायकों ने शपथ ली, जिसमें मुरारी गौतम, इजराइल मंसूरी, कार्तिक कुमार, शाहनवाज, सुरेंद्र कुमार और शमीम अहमद शामिल थे. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि, शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक साथ मंच पर आठ माइक की व्यवस्था की गई थी. जेडीयू से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विजेंद्र यादव को सेहत ठीक न होने के कारण सबसे पहले मंच पर बैठाया गया. </p> <p><strong>यहां देखें पूरी लिस्ट </strong></p> <p><strong>पहला राउंड -</strong> विजय कुमार चौधरी, तेज प्रताप यादव, विजेंद्र यादव, आलोक मेहता और अफाक आलम ने पहले राउंड में शपथ ली. </p> <p><strong>दूसरा राउंड-</strong> दूसरे राउंड में अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, सुरेंद्र यादव, लेशी सिंह और रामानंद यादव ने शपथ ली है. </p> <p><strong>तीसरा राउंड-</strong> मदन सहनी, ललित यादव, संजय झा, संतोष सुमन और कुमार सर्वजीत ने तीसरे राउंड में शपथ ली. </p> <p><strong>चौथा राउंड-</strong> चौथे राउंड में शीला मंडल, सुमित सिंह, सुनील कुमार, चंद्रशेखर और समीर महासेठ ने शापथ ली.</p> <p><strong>पांचवा राउंड-</strong> अनीता देवी, सुधाकर सिंह, मो. जमा खान, जितेंद्र राय और जयंत राज ने पांचवे राउंड में शापथ ली. </p> <p><strong>छठा राउंड-</strong> छठे और आखिरी राउंड में छह विधायकों ने शपथ ली, जिसमें मुरारी गौतम, इजराइल मंसूरी, कार्तिक कुमार, शाहनवाज, सुरेंद्र कुमार और शमीम अहमद शामिल थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें : </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bihar Cabinet Expansion: नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार के बीच बीजेपी की दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग, कोर कमेटी के बड़े नेता होंगे शामिल" href="https://ift.tt/3FM6bVA" target="">Bihar Cabinet Expansion: नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार के बीच बीजेपी की दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग, कोर कमेटी के बड़े नेता होंगे शामिल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="FIFA Bans AIFF: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा AIFF को सस्पेंड करने का मामला, कल होगी सुनवाई" href="https://ift.tt/HuhBS5m" target="">FIFA Bans AIFF: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा AIFF को सस्पेंड करने का मामला, कल होगी सुनवाई</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/LxmiwaT
comment 0 Comments
more_vert