<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने 2017 में शादी की और अप्रैल 2022 में उनके घर में किलकारी गूंजी, जिसके बाद भारती और हर्ष बेहद खुश थे. भारती प्यार से अपने बेटे को गोला बुलाती हैं, लेकिन भारती चाहती हैं उनका 'गोला' 16 या 18 साल की उम्र में ही अपने पैरों पर खड़ा हो जाए. वह उनसे खर्चा न मांगे खुद कमाए. भारती ने ये बातें नेहा धूपिया के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान कही. नेहा धूपिया ने कुछ समय पहले एक कम्युनिटी ग्रुप शुरू किया था. जिसका नाम Freedom To Feed है. लाइव सेशन के दौरान भारती सिंह ने ये भी बताया कि वह डिलीवरी के बाद सबकुछ कैसे मैनेज कर रही हैं.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैकडॉनल्ड्स में काम करें मेरा बेटा</strong><br />भारती ने कहा कि आप जानते हैं कि अमेरिका में बच्चे स्कूल भी जाते हैं और पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं. मैं इस लाइफ स्टाइल का समर्थन करती हूं. मेरा मानना है कि 16-18 साल की उम्र में आपको अपने माता पिता से पैसे मांगने बंद कर देना चाहिए. भारती ने आगे कहा कि मैं चाहती हूं के 16-18 साल की उम्र में मेरा बेटा पढ़ाई के साथ मैकडॉनल्ड्स में काम करे और बेटी हो तो किसी सैलून में काम करे और लोगों को मोटिवेट करे. भारती सिंह ने कहा भले ही अभी उनके दिन बेटे लक्ष्य की देखभाल में गुजर रहे हैं, पर वो साथ में काम भी कर रहे हैं ताकि मुंबई जैसे शहर में सर्वाइव कर सकें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुछ साल तक ही बेटे को देंगे फाइनेंशल हेल्प </strong><br />भारती ने बताया कि मैं और हर्ष काफी व्यस्त हैं और लिमिटेड काम ले रहे हैं. काम बहुत जरूरी है क्योंकि अगर हमें उसे अपनी तरह ढालना है तो काम बहुत जरूरी है. हमने सोचा है कि हम कुछ साल तक ही उसे फाइनेंशल हेल्प करेंगे. बाद में उसे काम करना होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैं बच्चे के आने से बहुत खुश हूं</strong><br />भारती ने कहा कि कुछ लोगों ने मुझसे कहा था कि बच्चा होने के बाद जिंदगी खत्म हो जाती है तो उन लोगों से मैं बता दूं कि मैं बच्चे के आने से बहुत खुश हूं. मेरी खुशियां दोगुनी हो गई है. मेरे पास कॉमेडी के लिए अब ज्यादा कांटेंट होता है. हालांकि भारती चाहती हैं कि दूसरा बच्चा बेटा नहीं बेटी हो। इस बारे में वह मजाक-मजाक में नेहा धूपिया से ऐसी जड़ी-बूटी के बारे में भी पूछती हैं जिसे खाने से बेटी पैदा हो. यह सुनकर नेहा धूपिया हंसने लगती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिसाल कायम कर रही हैं भारती </strong><br />भारती सिंह ने दिसंबर 2021 में प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी और डिलीवरी से चंद दिन पहले तक काम करती रहीं. भारती सिंह ने जिस तरह डिलीवरी के वक्त तक काम करके एक मिसाल कायम की, वहीं अब वह बेटे को 18 साल की उम्र में आत्मनिर्भर बनाकर नया उदाहरण पेश करना चाहती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Kiku Sharda को ‘नच बलिये’ और ‘झलक दिखला जा’ ने इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट, कॉमेडियन ने बताई बड़ी वजह" href="
https://ift.tt/WFId8Nz" target="_blank" rel="nofollow noopener">Kiku Sharda को ‘नच बलिये’ और ‘झलक दिखला जा’ ने इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट, कॉमेडियन ने बताई बड़ी वजह</a></strong><br /><br /><br /><br /></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/jRf2ieL
comment 0 Comments
more_vert