<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 13 Pro Max on Amazon:</strong> आईफोन में सबसे बड़ा स्टाइल स्टेटमेंट है iPhone 13 Pro Max . ये फोन सबसे महंगे फोन में है जिसकी कीमत लाख रुपये से ज्यादा है. इस फोन का कैमरा सबसे शानदार है और बाकी फीचर्स भी जबरदस्त हैं. एमेजॉन इस पर पहली बार डिस्काउंट निकाला है. जानिये क्या डील मिल रही है iPhone 13 Pro Max पर क्या है इसमें खास?</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/BMWisxy For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/9kUimI0" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Apple iPhone 13 Pro Max (128GB) - Silver</strong></p> <p style="text-align: justify;">iPhone 13 Pro Max की कीमत है 1,29,900 रुपये, फोन पर 8% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 1,18,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन पर 12,800 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी है. इस फोन पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है, जिसमें आप बिना ब्याज दिये हर महीने 5,079 रुपये की इंस्टॉलमेंट में इसकी कीमत चुका सकते हैं. फोन के बाकी वेरियेंट पर भी 8% का डिस्काउंट है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Offer On Apple iPhone 13 Pro Max (128GB) - Silver " href="
https://amzn.to/3PZ5MQi" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Offer On Apple iPhone 13 Pro Max (128GB) - Silver</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/ulOLvAd" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Apple iPhone 13 Pro Max का कैमरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन में प्रो सिस्टम कैमरा है जिसमें पहला कैमरा 12MP का वाइड कैमरा है. दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है और तीसरा 12MP का टेलीफोटो कैमरा है. फोन में 12MP का TrueDepth सेल्फी कैमरा है जिसमें नाइट मोड और 4K Dolby Vision HDR वीडियो बनाने का फीचर है.</p> <p style="text-align: justify;">शानदार फोटोग्राफी के लिये इसमें Smart DR 4, नाइट मोड समेत कई और फीचर है. रात में कम लाइट होने पर भी आईफोन से अच्छी पिक्चर क्लिक कर सकते हैं. इस फोन से 4K Dolby Vision HDR क्वालिटी की वीडियो बनायी जा सकती हैं. अच्छी वीडियो के लिये फोन में Cinematic mode है जो वीडियो के दौरान फोकस ऑबजेक्ट पर रखता है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Offer On Apple iPhone 13 Pro Max (128GB) - Silver " href="
https://amzn.to/3PZ5MQi" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Offer On Apple iPhone 13 Pro Max (128GB) - Silver</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Apple iPhone 13 Pro Max के दूसरे फीचर्स</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इस फोन की स्क्रीन 6.7 इंच है और Super Retina XDR डिस्प्ले है.</li> <li>इस फोन में फास्ट परफॉर्मेंस के लिये A15 Bionic chip लगी है.</li> <li>फोन में iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम में जिसमें कई नये फीचर हैं. </li> <li>फोन की बैटरी को फुलचार्ज करने के बाद 28 घंटे तक फोन में video देख सकते हैं.</li> <li>फोन में डबल डिजायन Ceramic Shield लगी है जो इसे काफी मजबूत बनाती है और फोन गिरने पर जल्दी स्क्रीन ब्रेक नहीं होती.</li> <li>फोन MagSafe वायरलेस चार्जिंग के लिये भी कंपिटेबल है और ये फोन IP68 वाटर रेसिस्टेंस है.</li> <li>इस फोन में 4 वैरियेंट हैं जिनमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB का ऑप्शन है.</li> <li>फोन में 5 कलर का ऑप्शन है जिसमें गोल्ड, सिल्वर, ग्रे, ब्लू, और ग्रीन कलर है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="See All iPhone 13 Pro Max Deal here" href="
https://amzn.to/3lhD8Mz" target="_blank" rel="nofollow noopener">See All iPhone 13 Pro Max Deal here</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/04fyAgp
comment 0 Comments
more_vert