
<p style="text-align: justify;"><strong>Ballon d'Or Nomination:</strong> साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को दिए जाने वाले बेलोन डी'ओर अवॉर्ड (Ballon d'Or Award) के लिए नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में लियोनल मेसी (Lionel Messi) का नाम नहीं हैं. 17 साल में यह पहली बार है जब मेसी इस लिस्ट में नहीं है. वह साल 2006 से लगातार बेलोन डी'ओर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होते रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मेसी ने 7 बार यह अवॉर्ड जीता है. वहीं, 2018 को छोड़कर 2007 से लेकर 2021 तक यानी 14 बार वह टॉप-3 में रहे हैं. पिछले साल का बेलोन डी'ओर अवॉर्ड भी मेसी ने ही जीता था. स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का साथ छोड़कर फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन (PSG) में शामिल होना मेसी को रास नहीं आया. वह PSG के साथ उस स्तर का खेल नहीं दिखा सके, जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं. वह अपनी टीम को चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल तक भी नहीं पहुंचा सके थे. PSG में उनके साथी खिलाड़ी नेमार भी इस बार बेलोन डी'ओर की लिस्ट में जगह नहीं बना पाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेलोन डी'ओर के 30 नॉमिनीज़</strong><br />करीम बेंज़ेमा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, मोहम्मद सालाह, ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नाल्ड, जौ कांसेलो, कासेमिरो, थीबॉट कर्टियस, केविन डी ब्रायने, लुईस डियाज़, फेबिन्हो, फिल फोडेन, अर्लिंग हॉलैंड, सिबेस्टियन हालर, हैरी केन, जोशुआ किमिच, राफेल लियो, रॉबर्ट लेवानडॉस्की, रियाद मारेज़, माइक मेगन, सादियो माने, कीलियन एमबापे, लुका मोड्रिच, क्रिस्टोफर कुनकु, डार्विन ननेज़, एंटोटिनो रूड्रिगर, बर्नाडो सिल्वा, सॉन ह्यूंग मिन, वर्जिल वॉन डाइक, विंसी जूनियर, दूसान व्लाहोविच. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेंज़ेमा जीत सकते हैं बेलोन डी'ओर</strong><br />रियल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर और फ्रेंच फुटबॉलर करीब बेंज़ेमा इस बार यह अवॉर्ड जीतने के बेहद करीब माने जा रहे हैं. इस सीजन में उन्होंने रियल मैड्रिड के लिए 46 मैचों में 44 गोल किए हैं. रियल मैड्रिड को इस साल ला लीगा और चैंपियंस लीग टाइटल दिलाने में उनकी खास भूमिका रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Independence Day 2022: मिल्खा सिंह के कॉमनवेल्थ गोल्ड से लेकर नीरज के ओलंपिक स्वर्ण तक, 75 सालों में एथलेटिक्स में भारत की 8 बड़ी उपलब्धियां " href="
https://ift.tt/VafCbzw" target="">Independence Day 2022: मिल्खा सिंह के कॉमनवेल्थ गोल्ड से लेकर नीरज के ओलंपिक स्वर्ण तक, 75 सालों में एथलेटिक्स में भारत की 8 बड़ी उपलब्धियां </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="CWG 2022: एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने जगाई उम्मीद, बर्मिंघम में 8 पदक जीतकर बनाए कई रिकॉर्ड " href="
https://ift.tt/IR8dXJU" target="">CWG 2022: एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने जगाई उम्मीद, बर्मिंघम में 8 पदक जीतकर बनाए कई रिकॉर्ड </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WZjGOKf
comment 0 Comments
more_vert