<p style="text-align: justify;">एशिया कप 2022 के शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. वहीं इस टूर्नामेंट के शुरू होने के पहले भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को याद किया है. कोहली ने धोनी को याद करते हुए गुरुवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने भारत के सबसे सफल कप्तान धोनी को याद करते हुए कहा कि उनकी और एमएस की पार्टनरशिप हमेशा उनके लिए खास रहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोहली ने धोनी को किया याद<br /></strong>आपको बता दें कि विराट कोहली लंबे वक्त से अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं. फैंस को उम्मीद है कि वह एशिया कप में अपनी फॉर्म में लौट आएंगे और धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे. वहीं विराट कोहली ने इस बीच गुरुवार को एमएस धोनी को याद कर एक खास ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ‘इस इंसान का विश्वासी डिप्टी बनना मेरे करियर का सबसे एक्साइटिंग ऐर बेहतरीन पीडियड में से एक रहा. मेरे लिए हमारी पार्टनरशिफ हमेशा काफी खास रहेगी. </p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/imVkohli/status/1562865781930528770?s=20&t=RHl22Y9mxuMqcc7CPXJBOQ[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विराट के फॉर्म को लेकर हो रही है चर्चा<br /></strong>विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बीते तीन साल से शतक नहीं लगाया है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई लिमिटिड ओवर सीरीज में भी विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था. विराट कोहली को हालांकि वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज से आराम दिया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">विराट कोहली का कहना है कि इंग्लैंड दौरे पर असफल होने के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव किए हैं. हर किसी की नज़र इसी बात पर है कि एशिया कप में विराट कोहली किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. एशिया कप की परफॉर्मेंस के जरिए ही विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/mfFDpwu vs AFG: एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगी भिड़ंत, जानिए संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/IQCf84T vs PAK: एशिया कप के पहले पूर्व पाकिस्तानी दिग्ग्ज ने विराट कोहली को दी खास सलाह, कही यह बड़ी बात</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vu06Wo3
comment 0 Comments
more_vert