
<p style="text-align: justify;"><strong>Sri Lanka Squad for Asia Cup:</strong> एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है. एशिया कप 2022 के पहले मैच में आज से 7 दिन बाद श्रीलंका के सामने अफगानिस्तान होगी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को होगा. आपको बता दें कि आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में ही पहले एशिया कप होना था पर अब इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि इसकी मेजबानी श्रीलंका ही करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम<br /></strong>दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, पाठ्यम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), चरित असलंका (उपकप्तान), बनुका राजपक्षे (विकेट कीपर), आशेन बांदरा, धनंजय डी सिल्वा, वणिंदो हसारंगा, महेश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, प्रवीण जयवीकरण, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चमीका करुणारत्ने, दिलशान मदुषणका, माथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल (विकेट कीपर), नवनिन्दु फर्नांडो, कासुन रजिथा</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एशिया कप के लिए भारतीय टीम<br /></strong>रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान</p> <p style="text-align: justify;">स्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम<br /></strong>शाकिब अल हसन (कप्तान), अनमोल हक, परवेज़ एमोन, आफीफ होसैन, मुश्फिकुर रहीम, महमुद्दुलाह, तस्कीन, नुरुल हसन, सब्बीर रहमान, मोसद्देक होसैन, सैफुद्दीन, महेदी हसन, महिदी मिराज, नासूम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिकुर रहमान, इबादत होसैन</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम<br /></strong>बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान क़ादिर</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम<br /></strong>मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हज़रतुलाह ज़ज़ाई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, नजीबुल्लाह जादरान, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर ज़ज़ाई, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, संलुल्लाह शिनवारी, राशिद खान, फज़ल हक़ फ़ारूक़ी, फरीद अहमद मालिक, नवीन उल हक़, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान कइस अहमद, शरफुद्दीन अशरफ, निजात मसूद.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/NqAgnbR vs SA: इंग्लैंड की हार पर मौहम्मद कैफ ने कसा तंज, कहा- क्वालिटी बॉलिंग के सामने कोई ‘बैजबॉल’ स्टाइल काम नहीं आता</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/former-fielding-coach-of-the-indian-team-r-sridhar-said-that-virat-kohli-was-not-a-good-fielder-in-the-beginning-of-his-career-but-later-he-worked-hard-2196539">'मैंने कहा इतनी प्रैक्टिस काफी है तो विराट पूछा क्यों तुम थक गए क्या'? पूर्व कोच ने शेयर किया कोहली से जुड़ा मजेदार किस्सा</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vtbIzNY
comment 0 Comments
more_vert