
<p style="text-align: justify;"><strong>Asia Cup Format & History:</strong> एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के मुकाबले कल से शुरू हो जाएंगे. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK 2022) की टीमें 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2022 का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दरअसल, तकरीबन 4 साल बाद एशिया कप का आयोजन हो रहा है. इससे पहले साल 2018 में एशिया कप खेला गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे एशिया कप 2022 मैच</strong><br />एशिया कप 2022 के मैच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. हालांकि, इससे पहले साल 2016 में पहली बार इस टूर्नामेंट के मैच टी20 फॉर्मेट में खेले गए थे. दरअसल, उस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना था, इस वजह से एशिया कप 2016 के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले गए थे. वहीं, इस साल भी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, इसलिए इस बार भी यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां देख सकते हैं लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग</strong><br />एशिया कप 2022 का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. दरअसल, एशिया कप 2022 का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. वहीं, इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एशिया कप का इतिहास</strong><br />एशिया कप के इतिहास की बात करें तो इसकी शुरूआत साल 1984 में हुई थी. उस साल यह टूर्नामेंट UAE में खेला गया था. एशिया कप 1984 में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. वहीं, अब तक 14 बार एशिया कप का आयोजन हो चुका है. जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने ट्रॉफी अपने नाम किया है, जबकि श्रीलंका 5 बार एशिया कप जीत चुका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सनथ जयसूर्या के नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा रन</strong><br />श्रीलंका के सनथ जयसूर्या एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जयसूर्या ने 25 मैचों में 1220 रन बनाए हैं. वहीं, लसिथ मलिंगा इस टूर्नामेंट के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. एशिया कप में लसिथ मलिंगा के नाम 14 मैचों में 20.55 की औसत से कुल 29 विकेट दर्ज है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दो ग्रुप में होंगी टीमें-</strong><br />एशिया कप 2022 की हिस्सा 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. वहीं, इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जाएंगे.<br />ग्रुप 1: भारत, पाकिस्तान और हांगकांग<br />ग्रुप 2: श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/F4cH5Bv Kohli-Shaheen Afridi: PCB ने उठाया विराट कोहली और शाहीन अफरीदी में हुई बातचीत से पर्दा, देखें वीडियो</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/mfFDpwu vs AFG: एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगी भिड़ंत, जानिए संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vu06Wo3
comment 0 Comments
more_vert