
<p style="text-align: justify;"><strong>Asia Cup 2022:</strong> एशिया कप में रविवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी. हालांकि दो विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम इंडिया ने अपना बैटिंग लाइन अप बदल दिया था. टीम मैनेजमेंट ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था. रवींद्र जडेजा ने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए मानसिक रूप से तैयार थे.</p> <p style="text-align: justify;">रवींद्र जडेजा टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने 35 रन की अहम पारी खेली. जडेजा ने हांगकांग के खिलाफ मैच से पहले कहा, ''इंडिया और पाकिस्तान के मैच में हमेशा ही दबाव ज्यादा रहता है. हमारे सभी खिलाड़ियों ने तीनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा परफॉर्म किया. स्पिनर्स ने अच्छी बॉलिंग की. टी20 फॉर्मेट ऐसा है जहां फास्ट बॉलर्स को ज्यादा विकेट मिलते हैं. सभी नने अच्छी गेंदबाजी की और हमें जरूरत के समय पर विकेट मिले. </p> <p style="text-align: justify;">जडेजा ने आगे कहा, ''जब भी आप इंडिया के लिए खेलते हैं आप पर दबाव रहता ही है. आपको जिम्मेदारी के साथ खेलना होता है. मुश्किल स्थिति में बल्लेबाजी करना हो या फिर गेंदबाजी सब जगह यह बात लागू होती है. दबाव में परफॉर्म करने पर आपको अच्छा महसूस होता है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंत की हो सकती है वापसी</strong></p> <p style="text-align: justify;">नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने कहा, ''लेफ्ट ऑर्म स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे और ऐसी स्थिति में लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज को भेजना सही रहता है. टॉप 7 में मैं अकेला ही लेफ्ट हैंडर था. मुझे पता था ऊपर बल्लेबाजी करने जैसी स्थिति आ सकती है और उसके लिए मैं तैयार था.''</p> <p style="text-align: justify;">हांगकांग के खिलाफ मैच में टीम इंडिया में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिर रवींद्र जडेजा अपने नंबर 7 पोजिशन पर ही बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/I09c6Ov Cup 2022: विराट कोहली के फॉर्म को लेकर परेशान नहीं हैं कपिल देव, मैच से पहले दिया खास मैसेज</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GzIuxA9
comment 0 Comments
more_vert