
<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli Asia Cup 2022 India vs Pakistan: </strong>एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होगा. इसका पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगी. टीम इंडिया के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी एशिया कप के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वे इंग्लैंड दौरे के बाद ब्रेक पर चल रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच संजय बांगड़ के साथ बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की इंडोर क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं. अहम बात यह है कि बांगड़ टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच भी रह चुके हैं. लिहाजा उनके अनुभव का कोहली को फायदा मिलेगा. कोहली लम्बे समय से अपनी खराब फॉर्म की वजह से आलोचना का शिकार हो रहे थे. इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया.</p> <p style="text-align: justify;">कोहली ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे विकेटों के बीच दौड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कोहली के वीडियो को सोशल मीडिया पर उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कोहली के साथ नेट बॉलिंग कर रहे एक खिलाड़ी ने कहा, ''मैंने पहले भी कोहली के लिए गेंदबाजी की है. वे अच्छे टच में नजर आए.''</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कोहली ने आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था. जबकि आखिरी वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था. अब वे एक बार फिर से मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं.</p> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/Ies38h0 India's Captaincy: रोहित शर्मा के बाद कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताए ये चार नाम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/q4kwrKl Tendulkar ने 32 साल पहले आज ही के दिन जड़ा था पहला टेस्ट शतक, 17 साल की उम्र में कर दिखाया था कमाल</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XYBJFWm
comment 0 Comments
more_vert