MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

सैफ-करीना के लाडले बेटे तैमूर के साथ Anil Kapoor करने जा रहे हैं फिल्‍म, रोल के बारे में भी खुलासा!

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Anil Kapoor Jokes About Doing Film With Taimur:</strong> अनिल कपूर (Anil Kapoor) पर यह कहना बिल्&zwj;कुल फिट बैठता है कि उम्र तो सिर्फ एक नंबर है. 65 साल में भी उनके इतने यंग दिखने पर सभी हैरान रहते हैं. लोग तो मजाक-मजाक में उनके बेटे हर्षवर्धन की भी टांग खिचाई कर देते हैं कि वह उनसे बड़े लगते हैं. मगर इस बार तो खुद अनिल अपने यंग लुक को लेकर अपना मजाक उड़ाते नजर आए.</p> <p style="text-align: justify;">एक सेलिब्रेटी शो के दौरान बातों ही बातों में उन्&zwj;होंने यह तक कह डाला कि वह सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के पांच साल के लाडले तैमूर के साथ एक फिल्&zwj;म कर रहे हैं और इस फिल्&zwj;म में वह नहीं, बल्कि तैमूर ( Taimur) उनके पिता का रोल निभा रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खुद का मजाक उड़ाते हुए तैमूर का लिया नाम&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, अनिल हाल ही में अमेजन मिनी टीवी पर आ रहे नए शो 'केस तो बनता है' (Case Toh Banta Hai) में हिस्&zwj;सा लेते नजर आए थे. यह देश का पहला कोर्टरूम कॉमेडी चैट शो है. इस शो में ही जब अनिल से इंडस्&zwj;ट्री में उनके फ्रेंड्स सर्कल के बारे में पूछा गया तो उन्&zwj;होंने अमिताभ बच्&zwj;चन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान जैसे सितारों का नाम गिनाने के साथ ही यह भी कहा कि उनकी रणबीर कपूर, रणवीर सिंह जैसे यंग एक्&zwj;टर्स के साथ भी दोस्&zwj;ती है.</p> <p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं, अनिल यही नहीं रूके. उन्&zwj;होंने कहा कि वह सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर से भी बहुत फ्रेंडली हैं. इसके बाद ही उन्&zwj;होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि दोनों बहुत जल्&zwj;द एक फिल्&zwj;म भी साथ करने जा रहे हैं, जिसमें पटौदी खानदान के सबसे छोटे नवाब उनके पिता बनेंगे. इसे सुनकर शो में मौजूद सभी हंस पड़े. अनिल के ह्यूमर सेंस का भी वाकई में कोई जवाब नहीं है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अनिल (Anil Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्&zwj;म 'जुग जुग जियो' में नजर आए थे. अब वह संदीप वंगा रेड्डी की फिल्&zwj;म 'एनिमल' (Animal) की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें वह रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्&zwj;म को लेकर रणबीर भी काफी एक्&zwj;साइटेड हैं. इनमें दोनों का ही किरदार ग्रे शेड्स में है.&nbsp; &nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Ek Villain Returns की खूबसूरत हीरोइन का इन्&zwj;होंने है दिल धड़काया, बर्थडे पर ब्&zwj;वॉयफ्रेंड को 'पूरी दुनिया' बता जताया प्&zwj;यार" href="https://ift.tt/BqLzxr4" target="">Ek Villain Returns की खूबसूरत हीरोइन का इन्&zwj;होंने है दिल धड़काया, बर्थडे पर ब्&zwj;वॉयफ्रेंड को 'पूरी दुनिया' बता जताया प्&zwj;यार</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर खुद को पैंपर करने के लिए Shah Rukh Khan ने 'डार्लिंग्&zwj;स' का लिया सहारा!" href="https://ift.tt/LlZPVgj" target="">अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर खुद को पैंपर करने के लिए Shah Rukh Khan ने 'डार्लिंग्&zwj;स' का लिया सहारा!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/sdr9Aoc