<p><strong>Amazon Deal On Sony TV</strong>: टीवी खरीदना का प्लान है तो एमेजॉन की ये डील मिस ना करें. सबसे लेटेस्ट लॉन्च सोनी स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट के साथ 4 हजार रुपये का एडिशनल ऑफ अलग से हैं. 4K Ultra HD वाले ये टीवी सबसे लेटेस्ट टेक्नॉलोजी के साथ एलेक्सा कंपिटेबल हैं. सेल में सोनी के 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच के स्मार्ट टीवी पर डील मिल रही है.</p> <p><a href="
https://ift.tt/54Et2cS For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/e0oQCcD" /></p> <p><strong>1-Sony Bravia 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-43X74K (Black) (2022 Model) | with Alexa Compatibility </strong></p> <p>सोनी के इस टीवी की कीमत 69,900 रुपये है, लेकिन डील में यह आपको 31% डिस्काउंट में मिल जाएगा. ऑफर में आप इसे 47,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस ऑफर के बाद 2 हजार रुपये का कैशबैक और 2 हजार रुपये का डिस्काउंट कूपन मिल रहा है. टीवी पर 3,760 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है.</p> <p>43 इंच के इस टीवी में भी एलेक्सा का सपोर्ट है. कनेक्ट करने के लिये इसमें सेट टॉप बॉक्स के लिए 3 HDMI पोर्ट, Blu Ray प्लेयर गेमिंग कंसोल, हार्ड ड्राइव और दूसरे USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट दिये हैं. इस टीवी पर एक साल की वांरटी है और पैनल पर 2 साल तक की वारंटी है. Sony की ओर इसका फ्री इंस्टालेशन किया जायेगा. अगर प्रोडक्ट में कोई ख़राबी है, कुछ टूटा हुआ है तो आप डिलीवरी के 10 दिनों के भीतर इस प्रोडक्ट को बदल सकते हैं.</p> <p><a href="
https://ift.tt/RAihpWq Deal On Sony Bravia 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-43X74K (Black) (2022 Model) | with Alexa Compatibility</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/RI9J7G0" /></p> <p><strong>2-Sony Bravia 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-65X74K (Black) (2022 Model) | with Alexa Compatibility </strong></p> <p>सोनी ने इस सीरीज में 3 टीवी लॉन्च किये हैं जिसमें दूसरा 55 इंच का है. 55 इंच के टीवी की कीमत 99,999 रुपये है और डील में 36% का डिस्काउंट जिसके बाद इसे 63,990 रुपये में खरीद सकते हैं. टीवी पर बाकी ऑफर सेम हैं</p> <p>सोनी के 65 इंच के टीवी की कीमत है 1,39,900 लेकिन डील में मिल रहा है 38% का डिस्काउंट जिसके बाद इसे 86,990 रुपये में यानी इसकी MRP पर सीधे 52 हजार रुपये से ज्यादा का ऑफ है. इस ऑफर के बाद 2 हजार रुपये का कैशबैक और 2 हजार रुपये का डिस्काउंट कूपन मिल रहा है. टीवी पर 3,760 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है.</p> <p>इस टीवी में 4K अल्ट्रा HD रेज़ोल्यूशन वाला LED स्मार्ट टीवी है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है. ये टीवी एलेक्सा वॉयस असिस्टेंस को सपोर्ट करती है.इस टीवी में वॉइस सर्च के अलावा गूगल प्ले , क्रोमकास्ट , HDR Gaming, एप्पल एयर प्ले और एप्पल होमकिट जैसे फीचर भी हैं</p> <p>कनेक्ट करने के लिये इसमें सेट टॉप बॉक्स के लिए 3 HDMI पोर्ट, Blu Ray प्लेयर गेमिंग कंसोल, हार्ड ड्राइव और दूसरे USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट दिये हैं.टीवी में 20 वॉट आउटपुट के साथ ओपन Baffle स्पीकर दिये हैं साथ ही Dolby Audio और Clear Phase ऑडियो क्वालिटी है</p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/32PYxNE Deal On Sony Bravia 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-65X74K (Black) (2022 Model) | with Alexa Compatibility</a></strong></p> <p><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qVRDCEz
comment 0 Comments
more_vert