
<p style="text-align: justify;"><strong>Saif Ali Khan On Amrita Singh Post Divorce:</strong> बॉलीवुड में ऐसी कई शादियां रही हैं, जिनका अंत तलाक पर हुआ. इनमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह का नाम सबसे पहले जहन में आता है. दोनों की लव हेट स्टोरी सबसे चर्चित रही है. इन दोनों के बीच जितना जल्दी प्यार परवान चढ़ा, रिश्ते का अंत भी उसी तेजी से हुआ. दोनों ने तलाक लेकर अपने रास्ते तो अलग कर लिए लेकिन इसके बाद सैफ बुरी तरह टूट गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">अमृता सिंह (Amrita Singh) से तलाक के कई सालों बाद सैफ अली खान ने उनके लिए गुस्सा जाहिर किया था. तलाक के बाद वह बुरी तरह टूट गए थे, जिसकी बड़ी वजह उनके बच्चे थे. इनके तलाक के वक्त सारा अली खान 9-10 साल की, तो इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) 3-4 साल के थे. सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि डिवोर्स के बाद उन्हें उनके बच्चों से मिलने की इजाजत तक नहीं थी क्योंकि अमृता नहीं चाहती थीं कि सारा (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अपने पिता से मिले. ऐसे में सैफ हमेशा अपने बच्चों की तस्वीर पर्स में रखते थे और उसे देखकर रोते रहते थे. उस वक्त सैफ ने इंटरव्यू में अमृता पर काफी गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि 'जब उनके बच्चे बड़े हो जाएंगे तो वो उन्हें क्या जवाब देंगी. तब बच्चे उनसे सवाल जरूर पूछेंगी'. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शादी के 13 साल बाद बिखरने लगे रिश्ते</strong><br />अमृता और सैफ की उम्र में 12 साल का अंतर था, लेकिन प्यार कहां यह सब देख पाता है. दोनों बस शादी के लिए बेताब थे. तमाम मुश्किलों को पार करते हुए सैफ और अमृता ने साल 1991 में आखिरकार शादी कर ली. शादी के बाद सब कुछ ठीक था, दोनों दो बच्चों के मां-बाप बन चुके थे, लेकिन अंदर ही अंदर ही उनकी शादी बिखरने लगी थी. आखिरकार इस शादी ने साल 2004 में (Saif Amrita Divorce) दम तोड़ दिया और दोनों अलग हो गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/hueMvxg On SRK Stardom: शाहरुख के स्टारडम पर तापसी पन्नू का बड़ा बयान, कहा- '5 साल से कोई फिल्में नहीं की लेकिन..</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/Odyfl8e Song: रणबीर कपूर-अयान मुखर्जी ने बालकनी में कुछ इस तरह एंजॉय किया 'केसरिया' सॉन्ग, Alia Bhatt ने शेयर किया Video</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ksB5H0F
comment 0 Comments
more_vert