MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Alia Instagram Post Fees: बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस हैं आलिया भट्ट, एक इंस्टा पोस्ट से उनकी कमाई जानकर दंग रह जाएंगे

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Alia's Whopping Amount For Per Instagram Post:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली है. एक से बढ़कर एक फिल्में कर कम उम्र में उन्होंने सफलता हासिल की है. आज के समय में वह हर दूसरे कलाकारों के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं. आज के समय में उनकी डिमांड न सिर्फ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी है.</p> <p style="text-align: justify;">जैसा कि सभी जानते हैं, गंगूबाई और RRR जैसी धमाकेदार हिट फिल्में दे चुकीं आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे महंगी स्टार बन चुकी हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से तो सुर्खियों में रहती हैं प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी धूम मचा रही हैं. फिल्मों के अलावा आलिया कई ब्रांड्स को भी एंडोर्स कर चुकी हैं, जिसके चलते उनका नाम हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. इंस्टाग्राम पर उनके 68 मिलियन से उपर फॉलोअर्स हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">As per <a href="https://twitter.com/duffandphelps?ref_src=twsrc%5Etfw">@duffandphelps</a> Celebrity Valuation report, <a href="https://twitter.com/aliaa08?ref_src=twsrc%5Etfw">@aliaa08</a> earns ₹85L ~ ₹1cr for her social media ad or post !!! She is the youngest in top10 celebs &amp; her brand valuation is at $68.1M ~ ₹540crs +++ !!! <a href="https://t.co/rntKxgMUKl">pic.twitter.com/rntKxgMUKl</a></p> &mdash; Girish Johar (@girishjohar) <a href="https://twitter.com/girishjohar/status/1556230522510028800?ref_src=twsrc%5Etfw">August 7, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> ऐसे में जाहिर है इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा किया जाने वाला पोस्ट भी कोई आम पोस्ट नहीं होता है, इससे भी वह करोड़ों कमाती होंगी. ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जोहर ने ट्वीट किया था कि, Duff &amp; Phelps Celebrity Brand Valuation की रिपोर्ट के मुताबिक, 'आलिया अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 85 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक कमाती हैं'. उन्होंने आगे लिखा है, 'वह टॉप 10 सेलेब्स में सबसे यंग हैं और उनका ब्रांड वैल्यूएशन $68.1M यानी 540 करोड़ रुपये है'.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आलिया भट्ट की फिल्में</strong><br />इन दिनों आलिया अपनी फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) की सफलता एन्जॉय कर रही हैं. इसमें उनके साथ शेफाली शाह और विजय वर्मा नजर आए थे. आने वाले समय में वह रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, प्रियंका और कैटरीना के साथ 'जी ले जरा' (Jee Le Zara) जैसी फिल्में भी हैं. वहीं वह गैल गैडोट के साथ हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart Of Stone) में भी नजर आएंगी.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://ift.tt/Ph4F8qr Balan On Women Discrimination: महिलाओं को लेकर बॉलीवुड में भेद भाव पर बोलीं विद्या बालन, कहा - 'मिशन मंगल केवल अक्षय की नहीं...'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/mxiWN0a Vijay Pics: अनन्या पांडे संग कॉफी डेट पर दिखे विजय देवरकोंडा, इस बार चप्पल छोड़ फैंसी जूते में दिखाया स्वैग</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/34v8ZMK