MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Akasa Air: आकासा एयर की पहली कर्मशियल फ्लाइट का सफर शुरू, देखें ये होगी सर्विस लॉन्‍च

business news

<p><strong>Akasa Air Flight Booking :</strong> देश की प्राइवेट एयरलाइन आकासा एयर (Akasa Air) का आज सफर शुरू हो गया है. आकासा (Akasa) की पहली कर्मशियल फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद के लिए शुरू हुई. इसके मालिक दिग्&zwj;गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) हैं.</p> <p><strong>मुंबई से अहमदाबाद हुई रवाना</strong>&nbsp;<br />आकासा एयर (Akasa Air) को 7 जुलाई को विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (Air Operator Certificate) मिला था. एयरलाइन कंपनी की पहली फ्लाइट सुबह 10.05 बजे मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई है. इसके बाद आकासा एयर 13 अगस्&zwj;त से बेंगलुरु-कोचि, 19 अगस्&zwj;त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्&zwj;नई-मुंबई के लिए सेवाएं शुरू करेगी.</p> <p><strong>ये है प्रमोटर</strong><br />आकासा में सबसे बड़ी हिस्&zwj;सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्&zwj;नी रेखा की है. दोनों की मिलाकर कुल हिस्&zwj;सेदारी 45.97 फीसदी है. विनय दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वेंचर्स, कार्तिक वर्मा भी इसमें प्रमोटर हैं. झुनझुनवाला के बाद विनय दुबे की इसमें सबसे ज्&zwj;यादा 16.13 फीसदी हिस्&zwj;सेदारी है. व&zwj;िनय दुबे के ही हाथों में कंपनी चलानी की ज&zwj;िम्&zwj;मेदारी है. वही इसके सीईओ हैं.</p> <p><strong>ये है किराया</strong><br />मुंबई-अहमदाबाद रूट (Mumbai-Ahmedabad Route) पर बोइंग 737 मैक्स प्लेन (Boeing 737 Max Plane) के जरिये आकासा एयर की कमर्शियल फ्लाइट्स (Commercial Flights) की शुरुआत होगी. एयरलाइन ने मुंबई-अहमदाबाद रूट पर एक तरफ का न्यूनतम किराया 3,948 रुपये रखा है. इस रूट पर दूसरी एयरलाइंस का किराया 4,262 रुपये है. 22 जुलाई को कंपनी ने ट&zwj;िकटों की बुक&zwj;िंंग शुरू की थी. कुछ घंटों में सारी ट&zwj;िकट ब&zwj;िक गई थीं.</p> <p><strong>ये भी पढ़े -</strong></p> <p><a title="Bangladesh Petrol Price Hike : बांग्लादेश में 24 घंटे के अंदर 51.7 फीसदी बढ़े पेट्रोल के दाम, सरकार ने दी सफाई, देखें क्या है रेट" href="https://ift.tt/6KyMtF5" target="">Bangladesh Petrol Price Hike : बांग्लादेश में 24 घंटे के अंदर 51.7 फीसदी बढ़े पेट्रोल के दाम, सरकार ने दी सफाई, देखें क्या है रेट</a></p> <p><a title="Petrol-Diesel Price: घर से निकलने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के ताज़ा भाव, देखें क्या है रेट " href="https://ift.tt/3cQ12yp" target="">Petrol-Diesel Price: घर से निकलने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के ताज़ा भाव, देखें क्या है रेट </a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qsCdhuz