MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Aadhaar Kendra: आधार सेवा केंद्र की लंबी लाइन में नहीं होना पड़ेगा खड़ा! इस तरह ऑनलाइन अपॉइंटमेंट करें बुक

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Aadhaar Seva Kendra Appointment:</strong> आधार कार्ड एक ऐसा जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document) है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर जरूरी काम के लिए होता है. आधार कार्ड को बनवाते वक्त हमें बायोमेट्रिक डिटेल्स (Biometric Details), नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस आदि कई तरह की जानकारी को दर्ज किया जाता है. ऐसे में अगर इनमें से किसी भी जानकारी को अपडेट (Aadhaar Card Update) करना हो तो हमें आधार केंद्र जाने की जरूरत पड़ सकती है. नागरिकों की सुविधा के लिए देशभर में करोड़ों धार सेवा केंद्र खोले गए हैं, जिसमें आप आसानी से आधार से जुड़ी डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं, लेकिन कई बार लोगों को आधार अपडेट करने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है.</p> <p style="text-align: justify;">इस कारण कई बार बहुत समय की बर्बादी होती है. ऐसे में अगर आप आधार केंद्र की लंबी लाइनों में खड़े होने से बचना चाहते हैं तो आधार अपडेट करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. इसमें आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा. इसके साथ ही अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आपको किसी तरह के शुल्क को भी नहीं देना होगा. आइए जानते हैं हैं कि किस तरह आप फटाफट आधार केंद्र के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट (Aadhaar Card Appointment Booking) बुक कर सकते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह घर बैठे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट करें बुक (How to Book Appointment of Aadhaar Seva Kendra)-</strong><br /><strong>1.</strong> इसके लिए आप आधार जारी करने वाली UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.<br /><strong>2.</strong> इस वेबसाइट पर आपको 'My Aadhaar' ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.<br /><strong>3.</strong> इसमें 'Book an Appointment' के आइकन पर क्लिक करें.<br /><strong>4.</strong> इसके बाद आपना राज्य, शहर और आधार सेवा केंद्र का चुनाव करें.<br /><strong>5.</strong> फिर 'Proceed to book Appointment' के ऑप्शन पर क्लिक करें.<br /><strong>6.</strong> यहां आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा. इसे दर्ज करें.<br /><strong>7.</strong> फिर 'Aadhaar Update' ऑप्शन का चुनाव करें.<br /><strong>8.</strong> इसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी को दर्ज करें.<br /><strong>9.</strong> फिर आधार सेवा केंद्र से संबंधित जानकारी को वेरीफाई करके अपनी भाषा को चुनें.<br /><strong>10.</strong> आगे अपने पर्सनल डिटेल्स और एड्रेस को फिल करके अपने अपॉइंटमेंट का टाइम स्लॉट चुनें.<br /><strong>11.</strong> आपका आधार केंद्र का अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आधार केंद्र में इस तरह आधार कार्ड कराए अपडेट</strong><br />आधार सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक होने के बाद आपको एक अपॉइंटमेंट नंबर जारी किया जाएगा. इसके बाद बताए गए डेट और टाइम पर आधार केंद्र (Aadhaar Kendra) पहुंचकर आप उसे अपॉइंटमेंट नंबर को दिखाएं. इसके बाद आप आधार अपडेट की प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद अपडेट करने पर आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर दिया जाएगा. इस नंबर को UIDAI की वेबसाइट पर डालकर आसानी से आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/oHQRz2U Dhan Sanchay Policy: एलआईसी की नई पॉलिसी 'धन संचय' में निवेश कर पाएं पूरे 22 लाख रुपये! यहां जानें इसके बेनेफिट्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/QZqC12p Railway: क्या राजधानी शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों को कम होगा किराया? सरकार ने दिया ये जवाब</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/04fyAgp