<p style="text-align: justify;"><strong>Aadhaar Card Photo Update:</strong> आधार कार्ड (Aadhaar Card) आजकल के समय में भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला आईडी प्रूफ (ID Proof) है. इसका यूज सरकारी योजना के लिए पहचान पत्र के रूप में होता है. इसके साथ प्रॉपर्टी खरीदने), स्कूल कॉलेज के एडमिशन, बैंक अकाउंट ओपनिंग (Account Opening, पासपोर्ट बनवाना (Passport) , रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी लेने आदि सभी महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आधार की जरूरत होती है.</p> <p style="text-align: justify;">देश में लगभग पूरी व्यस्क आवादी का आधार कार्ड बना हुआ है. ऐसे में इस आधार में सभी जानकारियां सही होनी चाहिए. अक्सर यह देखा गया है कि आधार कार्ड में लगी फोटो से लोगों को शिकायत रहती है. कई बार यह फोटो इतनी धुंधली होती है कि यह समझ में ही नहीं आता है कि कौन से व्यक्ति की यह तस्वीर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>UIDAI देता है आधार अपडेट करने की फैसिलिटी-</strong><br />अगर आपको भी अपने आधार की फोटो को बदलवाना (Aadhaar Card Photo Update) चाहते हैं तो यह सुविधा आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India) देती है. आप आधार में नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, फोटो आदि सभी जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आधार कार्ड में फोटो किसी तरह से अपडेट किया जा सकता है-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आधार में फोटो अपडेट करने का प्रोसेस-</strong><br /><strong>1.</strong> इसके लिए आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर सबसे पहले क्लिक करें.<br /><strong>2.</strong> यहां से आधार अपडेट करने के लिए सबसे पहले आधार अपडेट का फॉर्म डाउनलोड करें.<br /><strong>3.</strong> फिर इस फॉर्म को लेकर आधार केंद्र जाएं और वहां बायोमेट्रिक डिटेल्स दें और 25 रुपये+GST शुल्क और देकर फोटो अपडेट कराएं.<br /><strong>4.</strong> इसके बाद आपका वहां फिर से फोटो खींचा जाएगा.<br /><strong>5.</strong> फिर आपका फोटो आधार में अपडेट (Aadhaar Card Update) हो जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/9nqJIpC Loan: केनरा बैंक के कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर! ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का बोझ, लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/sg1SiTR Loan Tips: पैसों की है जरूरत तो इस तरह पैन कार्ड के जरिए आसानी से पाएं पर्सनल लोन, जानें अप्लाई करने का आसान प्रोसेस</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qsCdhuz
comment 0 Comments
more_vert