
<p style="text-align: justify;"><strong>5G Smartphones In India:</strong> भारत में तमाम टेलिकॉम कंपनियां अपनी 5G सर्विस शुरू करने जा रही हैं, ये सर्विस यूजर्स को बेहतरीन अनुभव ऑफर करेगी. 5जी सर्विस आने के साथ ही बाज़ार में 5जी स्मार्टफोन्स के लॉन्चिंग की भी बाढ़ आ गई हैं. हालांकि कुछ लोगों को लग रहा है कि ये स्मार्टफोन्स नॉर्मल 4G स्मार्टफोन्स की तरह ही काम करेंगे, हालांकि ऐसा बिलकुल नहीं है. अगर आपको भी ऐसा लग रहा है तो हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं कि आखिर 5G स्मार्टफोन्स किस तरह से 4G से बेहतर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5जी स्मार्टफोन्स की खासियत </strong></p> <p style="text-align: justify;">5जी स्मार्टफोन्स आपको कॉन्टेंट को हाई स्पीड में डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं. इसके अलावा, 5G स्मार्टफोन आपको हाई डेटा ट्रांसफर स्पीड देते हैं. 5G स्मार्टफोन्स से आप वो सभी काम कर पाएंगे जो आम स्मार्टफोन से नहीं कर पाते थे. 5G के साथ आप बिना किसी बफरिंग के अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर 4K और यहां तक कि 8K वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">5G में 4G की तुलना में अधिक नेटवर्क पावर है, ऐसे में 4G नेटवर्क की तुलना में 5G से अधिक डिवाइसेज कनेक्ट भी की जा सकती है. 4जी स्मार्टफोन में आपको शायद कॉल ड्रॉप की समस्या आती होगी, लेकिन 5जी नेटवर्क के साथ आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, ऑडियो क्वॉलिटी जो 4जी फोन्स में कॉल करने के दौरान कई बार खराब हो जाती थी 5जी फोन में आपको ऐसी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">अब अगर बात करें कीमत की तो 4जी फोन की तुलना में 5जी फोन खरीदने के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. इसका मतलब आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे, लेकिन लाभ भी आपको वैसे ही मिलेंगे. इसके अलावा, उम्मीद है आने वाले समय में कई 5G फोन बजट रेंज में भी पेश किए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp यूजर्स जल्द ही Delete किए Messages को कर पाएंगे रिकवर, आ रहा Undo फीचर" href="
abplive.com/technology/whatsapp-undo-feature-coming-users-will-soon-be-able-to-recover-deleted-messages-2195032" target="">WhatsApp यूजर्स जल्द ही Delete किए Messages को कर पाएंगे रिकवर, आ रहा Undo फीचर</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/t8oHP09
comment 0 Comments
more_vert