<p style="text-align: justify;"><strong>108MP Camera Phone On Amazon:</strong> ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल से पहले ही एमेजॉन ने फोन डील शुरु कर दी है. एमेजॉन Xiaomi का बेस्ट कैमरा फोन मिल रहा है 30 हजार से भी कम में. फोन पर 17 हजार रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस अलग से है. Xiaomi 11T Pro 5G में 108MP कैमरा है और बैटरी सिर्फ 17 मिनट में चार्ज हो जाती है. फोन में तीन स्टाइलिश कलर का ऑप्शन है. फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/BMWisxy For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/KuBdLlA" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone(Celestial Magic,8GB RAM,128GB Storage)|SD 888|120W HyperCharge|6 Months Free Screen Replacement for Prime|Additional Exchange Offer|Get 3 Months of YouTube Premium Free! </strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन की कीमत है 49,999 लेकिन ऑफर में पूरे 28% का डिस्काउंट है और इसे 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 14 हजार के फ्लैट डिस्काउंट के बाद इस फोन को किसी भी बैंक के कार्ड से खरीदने पर 5000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है जिसके बाद इसकी कीमत 30,999 रुपये रह जाती है. फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन और है, इन सब ऑफर के बाद फोन पर 17,750 हजार रुपये का एक्चेंज बोनस भी है. फोन को खरीदने पर 3 महीने की प्रीमियम यूट्यूब मेंबरशिप फ्री मिल रही है. प्राइम मेंबर्स को फोन के साथ 6 महीने की स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी अलग से मिल रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone 120W HyperCharge|6 Months Free Screen Replacement for Prime|Get 3 Months of YouTube Premium Free! " href="
https://amzn.to/3QchdV3" target="_blank" rel="nofollow noopener">Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone 120W HyperCharge|6 Months Free Screen Replacement for Prime|Get 3 Months of YouTube Premium Free!</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/1EoFTLU" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फोन का कैमरा है शानदार</strong></p> <p style="text-align: justify;">Xiaomi 11T Pro में 108 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. दूसरा लेंस 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है. इसके अलावा एक 5MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फोन में HDR 10+ की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फोन के फीचर्स में क्या है खास?</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सबसे खास बात कि इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिससे फोन केवल 17 मिनट में चार्ज हो जाता है. फोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है.</li> <li>इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में तीन कलर का ऑप्शन है.</li> <li>इन फोन में. 8GB RAM और 128GB Storage और 12GB RAM और 256GB Storage के दो ऑप्शन हैं. फोन डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर सेट-अप के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="See All Amazon Smart Phone Deals Here" href="
https://amzn.to/3oOml5t" target="_blank" rel="nofollow noopener">See All Amazon Smart Phone Deals Here</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/78tOLcY
comment 0 Comments
more_vert