MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

10 साल बाद Genelia DSouza कमबैक को तैयार, इन फिल्‍मों में कर रहीं काम, बताया कैसे मैनेज कर रहीं घर

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Genelia DSouza Comeback: </strong>बॉलीवुड की क्&zwj;यूट एक्&zwj;ट्रेसेस की बात हो तो जुबां पर जेनेलिया डिसूजा (Genelia DSouza) का नाम झट से आ ही जाता है. उनके फैंस के लिए एक्&zwj;साइटिंग खबर है. फाइनली 10 साल के लंबे ब्रेक के बाद वह फिल्&zwj;मों में कमबैक करने को तैयार हैं. उनके हाथ में इस वक्&zwj;त कई इंट्रेस्टिंग प्रोजेक्&zwj;ट हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जेनेलिया ने एक इंटरव्&zwj;यू में अपने कमबैक को लेकर बात की है. वह इसको लेकर एक्&zwj;साइटेड भी हैं और नर्वस भी. मगर उन्&zwj;हें एक्टिंग से प्&zwj;यार है और कैमरे के सामने वह &lsquo;वेलकम्&zwj;ड&rsquo; महसूस करती हैं. अपने ब्रेक के दौरान जेनेलिया ने फैमिली पर पूरा ध्&zwj;यान दिया. उनके दो बच्&zwj;चे हैं, ऐसे में वह कैसे चीजों को बैलेंस कर पा रही हैं. इस तरह के सवालों का सिर्फ एक ही जवाब है और वो है &lsquo;रितेश देशमुख&rsquo;. अब वो कैसे, जानते हैं आगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जेनेलिया ने कहा- मेरे पास है बेहद सपोर्टिव पति&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">जेनेलिया ने अपने पति रितेश (Riteish Deshmukh) को बहुत ही सपोर्टिव बताया है. जेनेलिया ने कहा कि उनके पास एक बहुत ही सपोर्टिव हस्&zwj;बेंड है और बेस्&zwj;ट पार्ट ये है कि वे दोनों एक दूसरे का समय देखते हुए अपना शेड्यूल प्&zwj;लान करने की कोशिश करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">न्&zwj;यूज 18 से बातचीत में जेनेलिया ने बताया कि जब वह शूट करती हैं तो रितेश होममेकर बन जाते हैं. जब वह दिल्&zwj;ली में थीं तो मुंबई में बच्&zwj;चों के साथ रितेश थे और उन्&zwj;होंने उनका पूरा ख्&zwj;याल रखा. खुद जेनेलिया के लिए भी बच्&zwj;चों से दूर रहना इतना आसान नहीं, मगर वह इससे अच्&zwj;छे से निपटने की कोशिश कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जेनेलिया के बच्&zwj;चे भी अब थोड़े समझदार हो गए हैं. उन्&zwj;होंने कहा कि अब वे स्&zwj;कूल जाते हैं और बिजी रहते हैं. वे भी समझते हैं कि मां को काम करने की जरूरत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हाथ में हैं ये फिल्&zwj;में, रितेश भी करेंगे डायरेक्&zwj;ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">वर्क फ्रंट की बात करें तो जेनेलिया (Genelia DSouza) दो हिंदी फिल्&zwj;मों में लीड रोल में नजर आएंगी. इनमें &lsquo;मिस्&zwj;टर मम्&zwj;मी&rsquo; और &lsquo;ट्रायल पीरियड&rsquo; शामिल है. वह एक अनटाइटल्&zwj;ड कन्&zwj;नड़-तेलुगू फिल्&zwj;म का भी हिस्&zwj;सा हैं. वह अपनी पहली मराठी फिल्&zwj;म &lsquo;वेद&rsquo; को लेकर भी काफी एक्&zwj;साइडेट हैं, जिसके डायरेक्&zwj;टर उनके हस्&zwj;बेंड रितेश ही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="खुद से शादी करने वालीं Kanishka Soni का एब्&zwj;यूजिव रहा है रिलेशनशिप, पीटता था पॉपुलर एक्&zwj;टर" href="https://ift.tt/8H6gTQs" target="">खुद से शादी करने वालीं Kanishka Soni का एब्&zwj;यूजिव रहा है रिलेशनशिप, पीटता था पॉपुलर एक्&zwj;टर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Photos: पति के साथ Yami Gautam ने हिमाचल के नैना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, मां का लिया आशीर्वाद" href="https://ift.tt/egoEGV8" target=""><strong>Photos: पति के साथ Yami Gautam ने हिमाचल के नैना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, मां का लिया आशीर्वाद</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/QBpqw0v