
<p style="text-align: justify;"><strong>Genelia DSouza Comeback: </strong>बॉलीवुड की क्‍यूट एक्‍ट्रेसेस की बात हो तो जुबां पर जेनेलिया डिसूजा (Genelia DSouza) का नाम झट से आ ही जाता है. उनके फैंस के लिए एक्‍साइटिंग खबर है. फाइनली 10 साल के लंबे ब्रेक के बाद वह फिल्‍मों में कमबैक करने को तैयार हैं. उनके हाथ में इस वक्‍त कई इंट्रेस्टिंग प्रोजेक्‍ट हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जेनेलिया ने एक इंटरव्‍यू में अपने कमबैक को लेकर बात की है. वह इसको लेकर एक्‍साइटेड भी हैं और नर्वस भी. मगर उन्‍हें एक्टिंग से प्‍यार है और कैमरे के सामने वह ‘वेलकम्‍ड’ महसूस करती हैं. अपने ब्रेक के दौरान जेनेलिया ने फैमिली पर पूरा ध्‍यान दिया. उनके दो बच्‍चे हैं, ऐसे में वह कैसे चीजों को बैलेंस कर पा रही हैं. इस तरह के सवालों का सिर्फ एक ही जवाब है और वो है ‘रितेश देशमुख’. अब वो कैसे, जानते हैं आगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जेनेलिया ने कहा- मेरे पास है बेहद सपोर्टिव पति </strong></p> <p style="text-align: justify;">जेनेलिया ने अपने पति रितेश (Riteish Deshmukh) को बहुत ही सपोर्टिव बताया है. जेनेलिया ने कहा कि उनके पास एक बहुत ही सपोर्टिव हस्‍बेंड है और बेस्‍ट पार्ट ये है कि वे दोनों एक दूसरे का समय देखते हुए अपना शेड्यूल प्‍लान करने की कोशिश करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">न्‍यूज 18 से बातचीत में जेनेलिया ने बताया कि जब वह शूट करती हैं तो रितेश होममेकर बन जाते हैं. जब वह दिल्‍ली में थीं तो मुंबई में बच्‍चों के साथ रितेश थे और उन्‍होंने उनका पूरा ख्‍याल रखा. खुद जेनेलिया के लिए भी बच्‍चों से दूर रहना इतना आसान नहीं, मगर वह इससे अच्‍छे से निपटने की कोशिश कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जेनेलिया के बच्‍चे भी अब थोड़े समझदार हो गए हैं. उन्‍होंने कहा कि अब वे स्‍कूल जाते हैं और बिजी रहते हैं. वे भी समझते हैं कि मां को काम करने की जरूरत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हाथ में हैं ये फिल्‍में, रितेश भी करेंगे डायरेक्‍ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">वर्क फ्रंट की बात करें तो जेनेलिया (Genelia DSouza) दो हिंदी फिल्‍मों में लीड रोल में नजर आएंगी. इनमें ‘मिस्‍टर मम्‍मी’ और ‘ट्रायल पीरियड’ शामिल है. वह एक अनटाइटल्‍ड कन्‍नड़-तेलुगू फिल्‍म का भी हिस्‍सा हैं. वह अपनी पहली मराठी फिल्‍म ‘वेद’ को लेकर भी काफी एक्‍साइडेट हैं, जिसके डायरेक्‍टर उनके हस्‍बेंड रितेश ही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="खुद से शादी करने वालीं Kanishka Soni का एब्‍यूजिव रहा है रिलेशनशिप, पीटता था पॉपुलर एक्‍टर" href="
https://ift.tt/8H6gTQs" target="">खुद से शादी करने वालीं Kanishka Soni का एब्‍यूजिव रहा है रिलेशनशिप, पीटता था पॉपुलर एक्‍टर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Photos: पति के साथ Yami Gautam ने हिमाचल के नैना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, मां का लिया आशीर्वाद" href="
https://ift.tt/egoEGV8" target=""><strong>Photos: पति के साथ Yami Gautam ने हिमाचल के नैना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, मां का लिया आशीर्वाद</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/QBpqw0v
comment 0 Comments
more_vert