
<p><strong>Zomato Share Price:</strong> इस हफ्ते लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में लिस्टेड फूड डिलिवरी चेन कंपनी जोमैटो के शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में जोमैटो के शेयर में 12 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. जोमैटो का शेयर (Zomato Share Price ) 12 फीसदी से ज्यागा की गिरावट के साथ 41.40 रुपये तक जा लुढ़का. फिलहाल शेयर 11.55 फीसदी की गिरावट के साथ 42.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले सोमवार को भी शेयर में 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. बीते दो दिनों में जोमैटो के शेयर में 23 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. </p> <p><strong>जोमैटो पर जेफ्फरीज है बुलिश </strong><br />जोमैटो के शेयर में भले ही दो दिनों में 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी लो लेकिन विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज ने निवेशकों को लंबी अवधि के लिए जोमैाटो के शेयर में निवेश की सलाह दी है. जेफ्फरीज का मानना है कि शेयर मौजूदा लेवल से जोमैटो का स्टॉक निवेशकों को 130 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है. जेफ्फरीज ने कहा कि फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने की संभावना और निवेशकों की बिकवाली का असर जोमैटो जैसी फूड टेक कंपनियों पर पड़ा है. लेकिन जेफ्फरीज का मानना है जोमैटो में खरीद बनती है. </p> <p><strong>जोमैटो में गिरावट की वजह </strong><br />दरअसल जोमैटो को शेयर को बाजार में लिस्ट हुए एक साल पूरे हो चुके हैं. 23 जुलाई, 2022 बड़े निवेशकों के लिए एक साल का लॉक इन पीरियड खथ्म हो चुका है. इस अवधि में वे शेयर नहीं बेच सकते थे. लेकिन माना जा रहा है आने वाले दिनों में करीब 1,000 करोड़ रुपये के वैल्यू के करीब जोमैटो के शेयर बाजार में बिकने वाले हैं जो ये निवेशक बेचेंगे. मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर जोमैटो के 342 करोड़ रुपये के 7.65 करोड़ शेयर्स की ट्रेडिंग हुई है. जो बीएसई पर 46.22 लाख शेयर्स की ट्रेडिंग हुई है. </p> <p><strong>जोमैटो के शेयर का बुरा दौर </strong><br />स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग के बाद जोमैटो (Zomato) का शेयर 169 रुपये पर जा पहुंचा था तब उसका मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये था. लेकिन अब शेयर 43 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है यानि अपने हाई से 75 फीसदी नीचे. वहीं मार्केट कैप घटकर 34,000 करोड़ रुपये के करीब आ पहुंचा है. यानि ऊपरी लेवल से मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये घट चुका है. आपको बता दें जोमैटो ने 76 रुपये प्रति शेयर पर आईपीओ जारी किया था. उस लेवल से शेयर 43 फीसदी नीचे जा आ चुका है. </p> <p><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा </strong>लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><strong><a title="Bajaj Finserv Share Price: बजाज फिनसर्व के शेयरधारकों को मिलेगी बोनस शेयर की सौगात, 6 फीसदी के करीब चढ़ा शेयर" href="
https://ift.tt/jgfndUz" target="">Bajaj Finserv Share Price: बजाज फिनसर्व के शेयरधारकों को मिलेगी बोनस शेयर की सौगात, 6 फीसदी के करीब चढ़ा शेयर</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/cow2LIV Enterprises AGM 2022: गौतम अडानी ने कहा- भारत में निवेश से कभी पीछे नहीं हटे, 70 अरब डॉलर का कर रहे हैं खर्च</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Xs4oLOh
comment 0 Comments
more_vert