
<p style="text-align: justify;"><strong>World Expensive Share Price :</strong> हम आज आपको दुनिया के सबसे महंगे शेयर और उसके मालिक के बारे में बताने जा रहे है. अगर इस कंपनी का एक शेयर आपके पास है तो आपकी जिंदगी बदल सकती है. सिर्फ 1 ही शेयर आपको करोड़पति बना सकता है. एक शेयर की कीमत के बराबर आप पूरी जिंदगी में उतनी कमाई नहीं कर पाते होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दुनिया का सबसे महंगा </strong><br />इस कंपनी के एक शेयर से आपकी जिंदगी आर्थिक तौर शानदार हो सकती है. दुनिया के सबसे महंगे शेयर स्टॉक बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathaway Inc.) का है. आपको बता दे कि इस कंपनी के एक शेयर की कीमत फिलहाल करीब 3.33 करोड़ रु से ज्यादा है. इस एक शेयर में आप घर, गाड़ी, नौकर-चाकर, बैंक बैलेंस सभी चीजें मैनेज कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मालिक है बफेट </strong><br />आपको बता दे कि इस बर्कशायर हैथवे इंक कंपनी का प्रमुख कौन हैं? वॉरेन बफेट (warren buffett) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं. इस शेयर को खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं है. दुनिया के सबसे महंगे शेयर वाली कंपनी Berkshire Hathaway Inc. के प्रमुख वॉरेन बफेट ही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>20% गिरे दाम </strong><br />आपको बता दे कि Berkshire Hathaway Inc.का शेयर फिलहाल 4,17,250 डॉलर (यानी 3,33,43,907 रुपये) का है. इसी साल 20 अप्रैल को यह शेयर 523550 डॉलर (यानी 4,00,19,376 रुपये) का था. यानी पिछले 3 महीने में ये शेयर करीब 20% गिर चुका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वॉरेन बफेट की 16% हिस्सेदारी</strong><br />दुनियाभर में दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट को चाहने वाले फॉलोअर्स हैं. वॉरेन बफेट जिस कंपनी में निवेश करते हैं उसके दिन बदल जाते हैं.बर्कशायर हैथवे में वॉरेन बफेट की 16% हिस्सेदारी है. कंपनी का सबसे ज्यादा कारोबार अमेरिका में है. कंपनी में करीब 3,72,000 कर्मचारी काम करते हैं. Berkshire Hathaway Inc. अमेरिका के अलावा चीन में विस्तार की योजना बना रही है. वॉरेन बफेट ने जब 1965 में इस टेक्सटाइन कंपनी का कमान संभाली थी, तब इसका एक शेयर 20 डॉलर से कम का था.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/nw3k0KM Silver Rate: सोना करीब 450 रुपये सस्ता हुआ, जानें आपके शहर में किस रेट पर मिल रहा</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/r3paJfL Export: जेम्स और ज्वैलरी का एक्सपोर्ट जून में 21 फीसदी बढ़ा, जानें GJEPC ने क्या बताया कारण</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/1TXpnW5
comment 0 Comments
more_vert