
<p style="text-align: justify;"><strong>Khuda Haafiz Chapter 2 Day 1 Collection: </strong>कार्तिक आर्यन (kartik aryan) की ‘भूल भुलैया 2’ के बाद अब तक रिलीज हुईं फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस करने में नाकाम ही रही हैं. वरुण धवन और कियारा आडवाणी की ‘जुग जुग जियो’ को भी मिला-जुला रिस्‍पॉन्‍स मिला है. वहीं आर माधवन की ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्‍ट’ की सराहना जरूर हो रही है, मगर सिनेमाघरों में भारी भीड़ जुटाने के मामले में यह भी फिल्‍म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. इस बीच इस शुक्रवार रिलीज हुई विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्‍म ‘खुदा हाफिज चैप्‍टर 2: अग्नि परीक्षा’ (Khuda Haafiz Chapter 2: Agni Pariksha) का तो पहले ही दिन दम निकलता दिखा. </p> <p style="text-align: justify;">विद्युत जामवाल की एक्‍शन फिल्‍म से थोड़ी उम्‍मीदें थीं, मगर बॉक्‍स ऑफिस पर पहले ही दिन बिल्‍कुल धीमी शुरुआत रही. ‘खुदा हाफिज चैप्‍टर 2’ रिलीज के पहले दिन 1.25 करोड़ के आसपास कमाई ही कर पाई. बीते सप्‍ताह रिलीज हुई आदित्‍य रॉय कपूर की फिल्‍म ‘राष्‍ट्रीय कवच ओम’ का फर्स्‍ट डे कलेक्‍शन भी इतना ही रहा था.</p> <p style="text-align: justify;">विद्युत जामवाल की फिल्‍म ने आठ जुलाई को सिनेमाघरों में दस्‍तक दी. इसके राइटर और डायरेक्‍टर फारुक कबीर हैं. फिल्‍म में विद्युत के साथ शिवालिका ओबरॉय लीड रोल में हैं. यह 2020 की एक्‍शन-थ्रिलर फिल्‍म ‘खुदा हाफिज’ का सीक्‍वल है. फिल्‍म में विद्युत और शिवालिका के अलावा दिब्‍येंदु भट्टाचार्य, शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग और ऋद्दि शर्मा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. </p> <p style="text-align: justify;">बॉक्‍स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘खुदा हाफिज चैप्‍टर 2: अग्नि परीक्षा’ ने लगभग 1.25 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की है. आदित्‍य (Aditya Roy Kapur) ‘राष्‍ट्रीय कवच ओम’ (Rashtra Kavach Om) की कमाई भी पहले दिन लगभग इतनी ही रही थी. हालांकि बताया गया कि मल्‍टीप्‍लेक्‍स में विद्युत ((Vidyut Jammwal) की फिल्‍म को इस फिल्‍म की तुलना में सही रिस्‍पॉन्‍स मिला है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें: <a title="Anupam Kher ने किया अपनी 526वीं फिल्म का एलान, Retirement पर बोलें- अभी तो मुझे...!" href="
https://ift.tt/d7WlADw" target="">Anupam Kher ने किया अपनी 526वीं फिल्म का एलान, Retirement पर बोलें- अभी तो मुझे...!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/P2uoKgO
comment 0 Comments
more_vert