MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

जब सैफ अली खान और अमृता सिंह की बिखरने लगी शादी, एक्टर ने बताई थी रिश्ते में आई दरार की वजह

bollywood news

<div class="adn ads" data-message-id="#msg-f:1729267373782007486" data-legacy-message-id="17ff9783aff2febe"> <div class="gs"> <div class=""> <div id=":1rr" class="ii gt"> <div id=":1rq" class="a3s aiL "> <div dir="auto"> <div dir="auto" style="text-align: justify;">बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले अमृता सिंह और सैफ अली खान की राहें बेशक जुदा हो गई हों. लेकिन आज भी इनकी खूबसूरत लव स्टोरी के किस्से सोशल मीडिया पर दोहराए जाते हैं. बॉलीवुड गलियारों में आज भी इस कपल के रिश्ते से जुड़े कई किस्से सुनने को मिलते हैं. आपने सैफ अली खान और अमृता सिंह की प्रेम कहानी, शादी की कहानी और डाइवोर्स के कई कारण सुने होंगे लेकिन क्या कभी आपने इनके रिश्ते के बीच में आई दरार की वजह जानने की कोशिश की है क्या. अगर नहीं तो आज हम आपको आगे चलकर सैफ और अमृता के बीच आई दरार कि वह वजह बताएंगे जिसको सुन आप भी हैरान हो जाएंगे.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">दोनों ने अपनी उम्र के फैसले को कभी भी अपने रिश्ते के बीच आड़े नहीं आने दिया. लेकिन जो कड़वाहट इन दोनों के रिश्ते के बीच में आई वह थी अमृता का बर्ताव. शादी के कुछ साल बाद अमृता का बर्ताव सैफ अली खान की ओर बदलने लगा था. साथ ही साथ अमृता और सैफ अली खान के परिवार के रिश्ते भी बिगड़ते नजर आ रहे थे . इस बात का खुलासा सैफ अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में किया था .इस इंटरव्यू में सैफ अली खान ने अपनी लव स्टोरी के किस्से तो सुनाए ही साथ ही अपनी टूटी शादी की वजह भी बताई.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/7AS3ZdN" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">1991 में शादी के बंधन में बंधने के बाद यह दोनों प्यार भरी जिंदगी जी रहे थे. दोनों के दो प्यारे से बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान इनके रिश्ते का मजबूत जोड़ बने हुए थे. लेकिन शादी के कुछ साल बाद इस जोड़ी के बीच दरार आनी शुरू हो गई थी. दरअसल इस दरार का कारण अमृता सिंह के ताने बने. शादी के कुछ साल बाद मनमुटाव के चलते अमृता सैफ को ताने मारा करती थीं, दोनों के रिश्ते में काफी खटास आ गई थी. इन दोनों&nbsp; के बीच बढ़ती खटास के चलते ये दोनों ही इस रिश्ते में खुश नहीं थे. ऐसे में बच्चों पर बुरा असर ना पड़े इस वजह से उन्होंने अपना रिश्ता तोड़ना ठीक समझा.</div> </div> <div class="yj6qo" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div class="adL"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जेठालाल के घर में बिल्ली का अटैक, रसोई से बेडरूम तक खूब दौड़े बापूजी" href="https://ift.tt/Cx3O8it" target="">तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जेठालाल के घर में बिल्ली का अटैक, रसोई से बेडरूम तक खूब दौड़े बापूजी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="14 साल तक फिल्म Pakeezah नहीं हो पाई थी रिलीज़, वजह थी पति पत्नी का झगड़ा" href="https://ift.tt/rC4dSUb" target="">14 साल तक फिल्म Pakeezah नहीं हो पाई थी रिलीज़, वजह थी पति पत्नी का झगड़ा</a></strong></p> </div> </div> </div> </div> </div> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BeKslyU