
<p><strong>Vicky Kaushal Clean Shaven Look: </strong>बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के बीयर्ड (Beard) लुक को काफी पसंद किया जाता है. विक्की ने अपनी शादी में भी क्लीन शेव नहीं कराया. लेकिन लंबे समय बाद एक्टर फिर से क्लीन शेव लुक में नजर आएं. नए लुक में विक्की को पहचनान भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि एक्टर क्लीन शेव में भी काफी स्टाइलिश और हैंडसम लग रहे हैं.</p> <p>बीते सोमवार विक्की को स्पॉट किया. इस दौरान वे क्लीन शेव में लुक में नजर आएं. हालांकि वे काफी अलग दिख रहे हैं. विक्की ने इस दौरान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहनी थी. उन्होंने पैपराजी को फोटो के लिए काफी पोज भी दिए. सोशल मीडिया पर क्लीन शेव लुक में विक्की की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.</p> <p>विक्की ने क्लीन शेव क्यों कराया, क्या ये उनके किसी नए प्रोजेक्ट या फिल्म से संबंधित है? फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसी खबरें है कि विक्की का नया लुक उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ के हो सकती है. मामला चाहे जो भी हो विक्की को क्लीन शेव में देख फिल्म ‘मसान’ से जुड़ी यादें ताजा हो गईं. मसान के बाद ये पहली बार है जब विक्की क्लीन शेव में दिखें.</p> <p> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">the smile 🥹 😘<a href="
https://twitter.com/hashtag/Vickykaushal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Vickykaushal</a> <a href="
https://t.co/MdllN1TkRF">
pic.twitter.com/MdllN1TkRF</a></p> — AJIT SINGH (@AJITSIN94318913) <a href="
https://twitter.com/AJITSIN94318913/status/1544208336622866432?ref_src=twsrc%5Etfw">July 5, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>बता दें कि विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) संग शादी की. शादी में भी फैंस विक्की के लुक को लेकर काफी एक्साइटेड थे. क्योंकि ऐसा कहा जा रहा था कि विक्की अपनी शादी में क्लीन शेव में नजर आएंगे. लेकिन उन्हें इस दौरान भी बीयर्ड लुक में ही देखा गया था. वहीं हाल ही में कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बीयर्ड लुक की खूब तारीफ की थी और विक्की को भी ऐसा ही लुक रखने की सलाह दी थी, जिस पर विक्की ने हम्म कह कर हामी भरी थी. लेकिन विक्की के क्लीन शेव से न सिर्फ फैंस बल्कि कैटरीना भी हैरान होने वाली है.</p> <p>काम के मोर्चे पर बात करें तो विक्की जल्द ही फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Manekshaw) में नजर आएंगे. ये फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है.</p> <p>ये भी पढ़ें- <a title="Katrina Kaif: ऋतिक रोशन के इस लुक पर फिदा हुईं कैटरीना कैफ, विक्की कौशल को दे डाली ये सलाह" href="
https://ift.tt/N3cvQVl" target="">Katrina Kaif: ऋतिक रोशन के इस लुक पर फिदा हुईं </a><a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/NcT4KZa" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a><a title="Katrina Kaif: ऋतिक रोशन के इस लुक पर फिदा हुईं कैटरीना कैफ, विक्की कौशल को दे डाली ये सलाह" href="
https://ift.tt/N3cvQVl" target="">, विक्की कौशल को दे डाली ये सलाह</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/sYS4J1y
comment 0 Comments
more_vert