Unparliamentarily Words: क्या है असंसदीय शब्दों के पीछे बवाल की वजह? जिसको लेकर विपक्ष ने किया खूब हंगामा
<p style="text-align: justify;"><strong>Monsoon Session:</strong> आज विपक्ष (Opposition) ने संसद (Parliament) में असंसदीय शब्दों (Unparliamentarily Words) के नए सूची जारी होने को लेकर खूब हंगामा किया है, लेकिन मजे की बात यह है कि उन्होंने बिना तथ्यों (Facts) को जाने तूफान खड़ा करने की कोशिश की है, यह सूची हर साल जारी की जाती है.</p> <p style="text-align: justify;">सूची कोई नया सुझाव नहीं है, बल्कि लोकसभा, राज्य सभा या राज्य विधानसभाओं में पहले से हटाए गए शब्दों का संकलन मात्र है, इसमें राष्ट्रमंडल देशों की संसदों में असंसदीय माने जाने वाले शब्दों की सूची भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक़ यह पुस्तिका केवल शब्दों का संकलन है, सुझाव या आदेश नहीं.</p> <p><strong>विपक्ष ने उठाए सवाल</strong></p> <p>हालांकि, विपक्षी सांसदों ने इस लिस्ट को लेकर कई सवाल उठाए हैं. विपक्षी सांसदों को कहना है कि इस लिस्ट में ऐसे शब्दों को शामिल करके उन्हें बोलने से रोकना है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मोदी सरकार की असलियत बताने के लिए विपक्ष द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी शब्दों को अब 'असंसदीय' माना जाएगा. अब आगे क्या विषगुरु?'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तथ्यों को बिना जाने किया हंगामा</strong></p> <p style="text-align: justify;">जानकारों ने बताया है कि दुर्व्यवहार (Misbehave) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्रतिनिधि सभा में असंसदीय माना जाता था. क्यूबेक की नेशनल असेंबली (National Assembly) में बचपन को असंसदीय माना जाता था. बजट में लॉलीपॉप (Lollipop) को पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) से बाहर कर दिया गया. अतं-शटं, असम को छत्तीसगढ़ विधानसभा से निकाल दिया गया. अनपढ़, अनरगल शब्द को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) से निकाला गया. इनमें से अधिकांश शब्दों को यूपीए सरकार (UPA Government) के दौरान भी असंसदीय माना जाता था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Parliament: संसद में अब नहीं बोल सकेंगे जुमलाजीवी, लॉलीपॉप, जयचंद और शकुनी जैसे शब्द" href="https://ift.tt/vHQhg7q" target="">Parliament: संसद में अब नहीं बोल सकेंगे जुमलाजीवी, लॉलीपॉप, जयचंद और शकुनी जैसे शब्द</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="National Emblem Ashok Stambh: अशोक की लाट का भारत का प्रतीक चिह्न बनने का सफर,जानिए सबकुछ यहां" href="https://ift.tt/oYNvh7F" target="">National Emblem Ashok Stambh: अशोक की लाट का भारत का प्रतीक चिह्न बनने का सफर,जानिए सबकुछ यहां</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Fwh1Dnb
comment 0 Comments
more_vert