Unemployment In India: जून महीने में बेरोजगारी दर में 7.80 प्रतिशत पर पहुंची, शहरी क्षेत्रों के मुकाबले गांवों में हालात ज्यादा खराब
<p style="text-align: justify;"><strong>Unemployment In India: </strong>देश में जून महीने में बेरोजगारी (Unemployment) दर में बढ़त देखी गई है. आर्थिक शोध संस्थान सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के मुताबिक, बेरोजगारी दर जून में बढ़कर 7.80 प्रतिशत पर पहुंची. दरअसल, पिछले महीने कृषि क्षेत्र (Agricultural Sector) में 1.3 करोड़ लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था जिस कारण बेरोजगारी दर बढ़ गई है. </p> <p style="text-align: justify;">आंकड़ों के मुताबिक, जून महीने में रोजगार में कमी से ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Area) में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.03 फीसदी तक पहुंची जो मई महीने में 7.30 प्रतिशत पर थी. वहीं, अगर शहरी क्षेत्रों (Urban Area) के आंकड़ों पर नज़र डालें तो यहां स्थिति बेहर दिखती है. यहां बेरोजगारी दर जून महीने में 7.3 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि मई महीने में ये 7.12 थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये बड़ी गिरावट है- सीएमआईई के निदेशक</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएमआईई के निदेशक महेश व्यास ने पीटीआई भाषा को कहा, जिन महीनों में लॉकडाउन नहीं था उनमें ये कमी बड़ी गिरावट मानी जा सकती है. उन्होंने बताया कि, गावों में कृषि क्षेत्र में गतिविधियां सुस्त हैं जबकि जुलाई महीने में बुवाई शुरू होने से स्थिति में बदलाव देखा जा सकता है. वहीं, आलोच्य महीने में 1.3 करोड़ रोजगार घटे लेकिन बेरोजगारी में 30 लाख का इजाफा देखने को मिला. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Khwaja Sayyad Chishti Murder: नासिक में मुस्लिम 'धर्म गुरू' की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार, जांच में जुटी पुलिस" href="https://ift.tt/5sPhftN" target="">Khwaja Sayyad Chishti Murder: नासिक में मुस्लिम 'धर्म गुरू' की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार, जांच में जुटी पुलिस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="LPG Price Hike: महंगाई का झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ीं, जानिए कितनी महंगी हुई आपकी रसोई गैस" href="https://ift.tt/DcJZ87v" target="">LPG Price Hike: महंगाई का झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ीं, जानिए कितनी महंगी हुई आपकी रसोई गैस</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/RyXdbGi
comment 0 Comments
more_vert