MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

सरकार बेरोजगार युवाओं को दे रही रोजगार का मौका, 9 लाख का लोन लेकर शुरू कर सकते हैं यह नया कारोबार

business news

<p style="text-align: justify;">देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से बहुत से लोगों की नौकरी चल रही है. इस कारण युवाओं में बेरोजगारी (Unemployment) बहुत तेजी से बढ़ी है. ऐसे में सरकार युवाओं को रोजगार के नये मौके बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है. उन्हीं में से एक योजना है गोपालक योजना (UP Gopalak Yojana). इस योजना को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने शुरू किया है. इस योजना के तहत सरकार लोगों को डेयरी फार्म (Dairy Farm) खोलने के लिए लोन की सुविधा देती है.</p> <p style="text-align: justify;">इस योजना के तहत यूपी सरकार युवाओं को 9 लाख रुपये का लोन बतौर आर्थिक मदद (Financial Help) देती है जिससे वह डेयरी का बिजनेस (Dairy Business) शुरू कर सकते हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको इस योजना की जानकारी दे रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता-</strong><br />-इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास कम से कम 5 पशु होने चाहिए.<br />-इसके साथ ही 10 से &nbsp;20 गाय होने पर आवेदन को जल्द से जल्द लोन मिल जाएगा.<br />-अगर आवेदक के पास भैंस है तो वह भी आवेदन कर सकते हैं.<br />-अगर आपके पास 10 पशु हैं तो 1.5 लाख की लागत से पशुशाला जरूर होनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोपालक योजना से मिलते हैं यह लाभ-</strong><br />-इस योजना के तहत यूपी सरकार बेरोजगार युवाओं को डेयरी बिजनेस शुरू करने के लिए 9 लाख रुपये का लोन देती है.<br />-इस योजना का लाभ उठाकर गोपालक खुद की डेयरी खोल सकता है.<br />-लोन प्राप्त करने के लिए आप उत्तर प्रदेश के किसी भी सरकार बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/indian-railway-rules-if-you-have-lost-your-confirm-railway-ticket-then-know-how-to-travel-railways-rules-railway-rules-indian-railway-rules-irctc-2073536"><strong>यात्रा से पहले खो गया है ट्रेन का टिकट तो परेशान होने की नहीं है जरूरत, इस तरह कर सकते हैं ट्रैवल</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/8ZJGAN1 नंबर की मदद से जल्द से जल्द करें EPFO ई-नॉमिनेशन का काम, ये है इसका आसान प्रोसेस</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0RquVNC