Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड में NIA ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, अब तक 7 की हुई गिरफ्तारी
<p style="text-align: justify;"><strong>Udaipur Murder Case:</strong> उदयपुर हत्याकांड मामले में एनआईए ने सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है. 31 साल के आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख को कल गिरफ्तार किया था. एनआईए ने कहा कि आरोपी मुख्य आरोपी रियाज अटारी का करीबी सहयोगी था. </p> <p style="text-align: justify;">एनआईए के हत्थे चढ़े इस आरोपी को बबला के नाम से जाना जाता है. बबला ने कन्हैयालाल की हत्या में रैकी करने में रियाज और गौस का साथ दिया था. इसके अलावा हत्या की साजिश में उसका अहम रोल भी है. खास बात ये है कि बबला को हत्याकांड के अगले दिन ही पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन फिर उसे छोड़ दिया गया था. अब उसे दो तीन दिन से एआईए ने हिरासत में ले रखा था. </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ghXkBfc
comment 0 Comments
more_vert