<p style="text-align: justify;"><strong>Volkswagen Hikes Prices:</strong> ऑटोमोबाइल कंपनी Volkswagen India ने अपने गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने Taigun और Tiguan मॉडल के दाम 4 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. ये बढ़ोतरी 2 मई से तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है. कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते Volkswagen India को दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Taigun और Tiguan के बढ़े दाम </strong><br />Volkswagen India ने अपने बयान में कहा है कि कमोडिटी के बढ़ते दामों के चलते कंपनी के लिए इनपुट कॉस्ट बढ़ गया है. इसलिए कंपनी गाड़ियों के दामों की समीक्षा करते हुए 2.5 से 4 फीसदी तक Taigun और Tiguan गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. गाड़ियों के वैरिएंट के आधार पर दामों में बढ़ोतरी की गई है. Volkswagen ने अपनी गाड़ी Taigun में नए फीचर्स जोड़े हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनियां भी बढ़ा चुकी हैं कीमतें</strong> <br />इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी ने भी अप्रैल महीने में अपनी गाड़ियां महंगी कर दी थी. महिंद्रा ने 14 अप्रैल 2022 से 10,000 रुपये से लेकर 63,000 रुपये गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए तो 18 अप्रैल से मारुति सुजुकी ने गाड़ियों के दामों में 1.3 फीसदी इजाफा कर दिया था. कंपनी ने जनवरी 2021 के बाद से इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते पांचवीं बार गाड़ियों के दामों में इजाफा किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लागत बढ़ने के चलते दाम बढ़ाने का फैसला </strong><br />दरअसल रूस यूक्रेन युद्ध के चलते ईंधन के दाम वैसे ही बढ़ गए हैं उसपर से स्टील, एल्युमिनियम. पल्लाडियम समेत कई कमोडिटी के दामों में भारी इजाफा हुआ है जिसके चलते गाड़ियों के दाम बढ़े हैं. कंपनियों का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते गाड़ियों की लागत पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. इसलिये कीमतों में बढ़ोतरी कर इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालना जरुरी हो गया है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Akshaya Tritiya 2022: जानिए कैसे अक्षय तृतीया पर खरीदे गए Gold को बेचकर आप बचा सकते हैं टैक्स?" href="
https://ift.tt/0pyrF8t" target="">Akshaya Tritiya 2022: जानिए कैसे अक्षय तृतीया पर खरीदे गए Gold को बेचकर आप बचा सकते हैं टैक्स?</a></strong></p> <p><strong><a title="LIC IPO: एंकर निवेशकों ने 5600 करोड़ रुपये किया LIC IPO में निवेश, GMP हुआ दोगुना, जानें डिटेल्स" href="
https://ift.tt/blacEk5" target="">LIC IPO: एंकर निवेशकों ने 5600 करोड़ रुपये किया LIC IPO में निवेश, GMP हुआ दोगुना, जानें डिटेल्स</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KiMlBre
comment 0 Comments
more_vert