
<p style="text-align: justify;"><strong>Laal Singh Chaddha New Song:</strong> फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का मोस्ट अवेटेड गाना 'तुर कलेयां' (Tur Kalleyan) रिलीज हो गया है. इस गाने का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और इसके मोटिवेशनल लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. फिल्म के इस खूबसूरत गानें को अरिजीत सिंह, शादाब और अल्तमश ने अपनी आवाज के जादू से सजाया हैं.</p> <p style="text-align: justify;">'तुर कलेयां' एक खूबसूरत गाना है जो लाल सिंह चड्ढा की भावना दिखाता है. यह गाना बेहतर फ्यूचर पर फोकस करता है. गाना लाल सिंह चड्ढा की खुद से प्यार करने के सफर को दर्शाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दर्द में शूट किया गाना</strong><br />गाने को ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म की टीम ने गाने की शूटिंग के लिए कई अलग-अलग जगहों की यात्रा की. यह गाना फिल्म में शूट किया गया सबसे लंबा सीक्वेंस है. 'तुर कलेयां' की शूटिंग से पहले घुटने का दर्द झेल रहे आमिर खान ने इसी हालत में इस सीक्वेंस को शूट किया था.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/AsrSbCutYg0" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">'तूर कलियां' फिल्म लाल सिंह चड्ढा का चौथा गाना है. फिल्म के तीन गाने 'कहानी', 'मैं की करां?' और 'फिर ना ऐसी रात आएगी' की तरह, निर्माताओं ने लिरिसिस्ट, कंपोसर्ज, म्यूजिशियन्स और तकनीशियनों को केंद्र मंच देते हुए बिना वीडियो के गाने जारी किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं. ये फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है. लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/Q0cxADZ Ke Khiladi 12: इस वजह से श्रीति झा ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ऑफर किया था एक्सेप्ट, कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस ने अब किया खुलासा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/WG9j62u Boss OTT Kannada: जल्द शुरू होगा किच्चा सुदीप का बिग बॉस ओटीटी, जानिए इस सीजन में क्या है खास?</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/72Rld0T
comment 0 Comments
more_vert