Coronavirus: सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोरोना से हुए संक्रमित, राष्ट्रपति मुर्मू के शपथ ग्रहण में शामिल ना होने पर जताया खेद
<p style="text-align: justify;"><strong>Tushar Mehta Corona Positive:</strong> भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. सॉलिसिटर जनरल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उनमें रविवार रात को कोविड-19 की पुष्टि हुई और वे पृथक-वास में हैं. </p> <p style="text-align: justify;">मेहता ने एक बयान में कहा, ‘‘चूंकि मुझे शनिवार से हल्के लक्षण थे, इसलिए मैंने शनिवार से ही खुद को पृथक कर लिया है.’’ राष्ट्रपति <a title="द्रौपदी मुर्मू" href="https://ift.tt/f4t5nwy" data-type="interlinkingkeywords">द्रौपदी मुर्मू</a> (Droupadi Murmu) के शपथ ग्रहण समारोह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खेद है कि मैं व्यक्तिगत रूप से ऐतिहासिक शपथ का गवाह नहीं बन पाऊंगा.’’ सॉलिसिटर जनरल सोमवार को शीर्ष अदालत में दो-तीन छोटे-मोटे मामलों में डिजिटल माध्यम से पेश होंगे और उसके बाद कुछ दिनों की छुट्टी लेंगे.</p> <div class="news_featured cont_accord_to_img" style="text-align: justify;"> <div class="news_content"> <p class="fz18"><strong>छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी हुए संक्रमित</strong></p> </div> </div> <p style="text-align: justify;">बता दें, कोरोना के मामले अब भी लगातार चिंता का कारण बने हुए हैं. बीते दिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. रमन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इसके अलावा उन्होंने कुछ दिनों में संपर्क आए लोगों से कोरोना जांच करवाने की भी अपील की है. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल डॉ रमन सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा, मैंने कोविड टेस्ट कराया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन आइसोलेशन में रहूंगा. मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <div dir="ltr"> <p><strong><a href="https://ift.tt/GgofWvS साल बाद Mata Vaishno Devi Yatra में हुआ यह बड़ा बदलाव, जानें- अब श्रद्धालुओं को क्या करना होगा</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/FqQMv38 Highway Landslide: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे लगातार चौथे दिन भी बंद, भूस्खलन के बाद हटाए जा रहे बड़े पत्थर</a></strong> </p> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/71xyYLd
comment 0 Comments
more_vert