
<p style="text-align: justify;"><strong>Trishala's Sweet Post For Sanjay Dutt:</strong> बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त ने 'नायक' से 'खलनायक' बनकर लोगों का दिल जीता है. वह करीब चार दशकों से लोगों को फिल्मों के जरिए एंटरटेन कर रहे हैं. फिल्मों के साथ ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. बीते दिन अभिनेता ने अपना 63वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर फैंस से लेकर उनके करीबी तक ने उन्हें बधाई दी. इसमें उनकी बेटी त्रिशाला भी शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) संजय (Sanjay Dutt) और ऋचा शर्मा (Richa Sharma) की बेटी हैं. त्रिशाला अपने पिता संग काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं. अपने पिता की ही तरह वह काफा चर्चा में रहती हैं. हाल ही में अपने पिता के बर्थडे पर त्रिशाला ने एक बेहद प्यारा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह अपने पिता के साथ ट्यूनिंग करती नजर आई हैं. तस्वीर में संजय ने अपनी लाडली को प्यार से गले लगा रखा है. तस्वीर के साथ त्रिशाला ने अपने पापा को लायन किंग कहकर डिनोट किया है. वह लिखती हैं, 'हैप्पी बर्थडे माय लायन किंग. इसी तरह हम सब के लिए चमकते रहिए. मैं आप से बहुत प्यार करती हूं पापा'. बाप बेटी की बॉन्डिंग फैंस ने काफी पसंद की. सोशल मीडिया पर इनकी झलक खूब वायरल हो रही है. वहीं तस्वीर पर एक्टर की पत्नी मान्यता दत्त ने भी हार्ट इमोटिकन के साथ रिएक्ट किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मान्यता दत्त ने भी यूं लुटाया प्यार</strong><br />इस खास मौके पर उनकी वाइफ मान्यता दत्त ने उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर की एक अनदेखी फोटो शेयर की, जिसमें वह उम्र के इस पड़ाव में भी एकदम फिट नजर आ रहे हैं. तस्वीर में संजय दत्त जिम में नजर आ रहे हैं. वह अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई रॉकस्टार!! हमेशा रॉक करें और इंस्पायर करते रहें!</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/5H9Vbai Punia ने Eijaz Khan के साथ लेट नाइट मस्ती करते हुए शेयर किया वीडियो, बिग बॉस में बनी थी जोड़ी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/vjmLQT1 Nigam B'day: बचपन में शादी और पार्टियों में गाया करते थे सोनू निगम, मोहम्मद रफी के गानों ने बनाया स्टार</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/65gAx4R
comment 0 Comments
more_vert