
<p style="text-align: justify;"><strong>Tom Cruise Daughter Singing Debut:</strong> हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज (Tom Cruise) के प्रशंसक दुनियाभर में हैं. भारत में भी उनका एक बड़ा प्रशंसक वर्ग है जो उनकी फिल्मों को काफी पसंद करता है. वहीं अब टॉम क्रूज और उनकी पूर्व पत्नी कैटी होम्स की बेटी टॉम क्रूज भी चर्चा में हैं. सूरी क्रूज (Suri Cruise) अलोन टूगैदर फिल्म से अपना सिंगिंग डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन उनकी मां कैटी होम्स कर रही हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टॉप क्रूज की बेटी का सिंगिंग डेब्यू</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में कैटी होम्स ने बेटी सूरी क्रूज के सिंगिंग करियर पर बात करते हुए कहा, 'मुझे हमेशा अच्छे लेटेवल के प्रतिभा की तलाश रहती है, इसलिए मुझे वो पसंद हैं. वो प्रतिभाशाली हैं. उसने मुझसे कहा कि मैं ये करना चाहती हूं और उसने अपनी रिकॉर्डिंग की. मैंने उसे अपनी चीजों को करने के लिए आसादी दी है. हम हमेशा से यही चाहते थे कि वो अपनी चीजें खुद से करें.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अलोन टूगैदर में सुनाई देगी सूरी क्रूज की आवाज</strong></p> <p style="text-align: justify;">अलोन टूगैदर में सूरी क्रूज कवर सॉन्ग ब्लू मून गा रही हैं, जो फिल्म की शुरुआत में ही आपको सुनने को मिलेगा. कैटी होम्स ने आगे कहा, 'सूरी 16 साल की हैं और वो हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही हैं. वो फिल्म में अपने सिंगिंग डेब्यू के अलावा काफी रेयर गाने भी गाती हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">बता दें टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने साल 2006 में कैटी होम्स संग शादी रचाई थी. 2012 में उनका तलाक हो गया. कैटी अकेले ही बेटी सूरी की परवरिश कर रही हैं. टॉम क्रूज सालों में कभी अपनी बेटी से मिलते हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स कई बार टॉम क्रूज की आलोचना कर चुके हैं. टॉप क्रूज ने मिशन: इम्पॉसिबल जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. इसके अलावा भी उनकी कई हॉलीवुड फिल्में सुपरहिट रही हैं. टॉम क्रूज के विदेश में ही नहीं भारत में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="'झलक दिखला जा 10' में नजर आएंगी Shilpa Shinde! डांस मूव्स से मचाएंगी धमाल" href="
https://ift.tt/mMnUJ2b" target="">'झलक दिखला जा 10' में नजर आएंगी Shilpa Shinde! डांस मूव्स से मचाएंगी धमाल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ranveer Singh Video: रैंप वॉक के बाद रणवीर सिंह ने छुए मां के पैर, फैंस बोले- संस्कारी बेटा" href="
https://ift.tt/e6VkFI7" target="">Ranveer Singh Video: रैंप वॉक के बाद रणवीर सिंह ने छुए मां के पैर, फैंस बोले- संस्कारी बेटा</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/65gAx4R
comment 0 Comments
more_vert