MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Tech Words Full Form: यहां जानें Mobile, Computer, Google जैसे शब्दो की फुल फॉर्म

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Tech Words Full Form:</strong> आजकल छोटे बच्चे से लेकर बड़ों तक के हाथ में मोबाइल फोन और दूसरे गैजेट दिखाई देते हैं. हम दिन भर गूगल पर बहुत सारी चीजें भी सर्च करते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि Mobile, Computer या Google जैसी जिन चीजों को हम अक्सर यूज करते हैं, उनकी फुल फॉर्म क्या हैं. यकीनन, आपमें से काफी सारे लोगों को इन चीजों के पूरे नाम के नहीं पता होंगे. दरअसल Computer, Google या Mobile, ये सब शॉर्ट नाम हैं. हम इन नामों को शॉर्ट नामों से ही पुकारा जाता हैं. हमें इन शॉर्ट नामों की इतनी आदत पड़ चुकी है कि हमने इनके पूरे नाम जानने के बारे में कभी सोचा ही नहीं. आज हम आपको इन शब्दों के पूरे नाम बताने जा रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Mobile की फुल फॉर्म</strong></p> <p style="text-align: justify;">हम रोजाना अपने घरों में जिस गैजेट का सबसे ज्यादा यूज करते हैं, उसका नाम (Mobile) मोबाइल फोन है, लेकिन यह इस डिवाइस का पूरा नाम नहीं है. Mobile की फुल फॉर्म Modified Operation Byte Integration Limited Energy है. हां जी, इतना लंबा नाम ही है उस डिवाइस का, जो पूरा दिन आपके हाथ में रहती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Internet की फुल फॉर्म</strong></p> <p style="text-align: justify;">मोबाइल में आप जिस चीज के माध्यम से उसके फीचर्स का यूज करते हैं उसका नाम Internet है, लेकिन यह एक शॉर्ट फॉर्म है. इसका पूरा नाम Interconnected Network है. इन्हीं दोनों शब्दों के शुरुआती अक्षरों को लेकर Internet का शॉर्ट फॉर्म बनाया गया है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Google की फुल फॉर्म</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंटरनेट पर पहुंचने के बाद आप उस पर कुछ सर्च करने के लिए Google का इस्तेमाल करते हैं. गूगल का नाम इतना प्रसिद्ध हो चुका है कि अब छोटो से लेकर बड़ो तक को इस कंपनी के नाम के बारे में पता है, लेकिन 'Google' कंपनी का पूरा नाम नहीं है बल्कि यह उसकी शॉर्ट फॉर्म है. Google का पूरा नाम Global Organization of Oriented Group Language of Earth है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>COMPUTER की फुल फॉर्म</strong></p> <p style="text-align: justify;">आप कम्प्यूटर पर बैठकर दुनिया से भी वर्चुअली कनेक्ट होते हो. लेकिन COMPUTER शब्द पूरा नहीं है बल्कि शॉर्म फॉर्म ही है. COMPUTER का फुल फॉर्म 'Common Operating Machine Purposely used for Technological and Educational Research' है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="iPhone 13 पर मिल रहा 4 हजार रुपये का डिस्काउंट, जानें डिटेल्स" href="abplive.com/technology/mobile/iphone-13-getting-huge-discount-of-rs-4000-know-details-2180733" target="">iPhone 13 पर मिल रहा 4 हजार रुपये का डिस्काउंट, जानें डिटेल्स</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CZKn7Qx