
<p style="text-align: justify;"><strong>Tarun Majumdar Passes Away:</strong> हिंदी सिनेमा जगत से बहुत बुरी खबर सामने आ रही है. बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर तरुण मजूमदार (Tarun Majumdar) का निधन हो गया है. तरुण मजूमदार ने कोलकाता में 92 साल की उम्र में जीवन की आखिरी सांस ली है. तरुण मजूमदार के देहांत (Tarun Majumdar Died) के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. इस महान हस्ती के निधन की खबर को उनके परिवार के तरफ से साक्षा किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लंबे समय से बीमार थे तरुण मजूमदार </strong></p> <p style="text-align: justify;">तरुण मजूमदार काफी लंबे से बीमार थे. गुर्दे की समस्या की वजह से बीतों दिनों उन्हें कोलकाता के सेठ सुखल करनानी मैमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पिछले 2 दिनों से उनकी हालात में कोई सुधार देखने को नहीं मिला और उन्हें फिर आईसीओ में रखा गया. इस बीच सोमवार सुबह उनकी हालात ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद उनका निधन हो गया है. तरुण मजूमदार अपने शानदार निर्देशन कार्य के लिए जाने जाते थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन फिल्मों के लिए याद किए जाएंगे तरुण मजूमदार </strong></p> <p style="text-align: justify;">ब्रिटिश भारत के समयकाल के दौरान जन्में तरुण मजूमदार (Tarun Majumdar) एक बेहतरीन फिल्म मेकर के तौर पर जाने जाते थे. तरुण मजूमदार ने अपने डायरेक्शन करियर में कई शानदार फिल्मी की थी. उनमें से कुछ फिल्में ऐसी रहीं, जो सुपरहिट साबित हुई थी. मालूम हो कि तरुण मजूमदार को साल 1967 में आई उनकी फेमस फिल्म बालिका वधू के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है. हालांकि तरुण मजूमदार ने 1971 में कुहेली, श्रीमन पृथ्वीराज 1973, फुलेश्वरी जैसी कई शानदार फिल्मों का डायरेक्शन भी किया. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p><a title="Miss India 2022 Winner: कर्नाटक की सिनी शेट्टी के सिर सजा मिस इंडिया का ताज, 31 फाइनलिस्ट को मात देकर बनीं ब्यूटी क्वीन" href="
https://ift.tt/Byv7MP8" target="">Miss India 2022 Winner: कर्नाटक की सिनी शेट्टी के सिर सजा मिस इंडिया का ताज, 31 फाइनलिस्ट को मात देकर बनीं ब्यूटी क्वीन</a></p> <p><a title="Sini Shetty Miss India 2022: जानिए कौन हैं सिनी शेट्टी, जिनके सिर सजा है मिस इंडिया का ताज" href="
https://ift.tt/XukWANl" target="">Sini Shetty Miss India 2022: जानिए कौन हैं सिनी शेट्टी, जिनके सिर सजा है मिस इंडिया का ताज</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/gFnWrdl
comment 0 Comments
more_vert