MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Jasprit Bumrah ने वाइफ के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, दिल जीत लेगा कैप्शन

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Jasprit Bumrah Sanjana Ganesan Team India: </strong>टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ब्रेक पर हैं. वे भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए हैं. बुमराह इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शामिल थे. लेकिन अब वे अपनी वाइफ संजना गणेशन के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. बुमराह ने हाल ही में अपनी वाइफ के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस पर उन्होंने दिलचस्प कैप्शन भी लिखा है.</p> <p style="text-align: justify;">बुमराह ने एक फोटो ट्वीट की है. इसमें वे अपनी वाइफ के गले में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं. बुमराह ने इस फोटो के लिए कैप्शन लिखा, बेटर टुगेदर, एव्री स्टेप ऑफ द वे. उनकी इस तस्वीर को 14 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्विटर पर लाइक किया है. जबकि इसे 300 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है. बुमराह के कई फैन्स ने इस फोटो की तारीफ भी की है.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए 72 वनडे मैच खेल चुके बुमराह ने अब तक 121 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार पांच-पांच विकेट लिए हैं. वे 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 69 विकेट हासिल कर चुके हैं. बुमराह ने टेस्ट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस फॉर्मेट में वे 128 विकेट ले चुके हैं.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">better together, every step of the way.❤️ <a href="https://t.co/qQAd7f3LRB">pic.twitter.com/qQAd7f3LRB</a></p> &mdash; Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) <a href="https://twitter.com/Jaspritbumrah93/status/1553993683762122754?ref_src=twsrc%5Etfw">August 1, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/j1HoXPi Vs WI 2nd T20 Weather Report: दूसरे टी20 मुकाबले पर पड़ सकती है बारिश की मार, ऐसा रहेगा पिच का मिजाज</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/pOb4yxX Lalrinnunga ने मीराबाई चानू को बताया बड़ी बहन, अपनी सफलता का श्रेय दि</strong></a>या</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fgBUD3w