
<p style="text-align: justify;"><strong>Taapsee Pannu Remembers Rishi Kapoor:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का नाम इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. तापसी पन्नू ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर अपनी मेहनत की बदौलत तय किया है. तापसी पन्नू ने साउथ की कई फिल्मों (South Movies) में काम किया है, जिसमें से कई फिल्में हिट भी रही हैं. अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपना करियर बना लिया है. तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाबाश मिठ्ठू' में व्यस्त हैं. इस बीच उन्हें दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की याद आई है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में अपने करियर के शुरुआती दिनों का जिक्र किया है. एक्ट्रेस शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि जब मैं 9 साल पहले बॉलीवुड में आई थी औऱ उस वक्त 'चश्मे बद्दूर रिलीज़ हुई थी. उस वक्त मुझसे कहा गया था कि आपको सचमुच सच को भूली देना होगा कि आप साउथ से हैं क्योंकि लोग आपको एक साउथ एक्ट्रेस की तरह देखना शुरू कर देंगे. मैंने कहा था- यार मैंने इतनी मेहनत करी है वहां फिर इसे एक टैलेंट के रूप में क्यों नहीं देखा जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तापसी की बात सुन चौंक गए थे ऋषि कपूर</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद एक्ट्रेस ने आगे एक किस्सा बयां करते हुए कहा कि - मुझे याद है कि चश्मे बद्दूर के सेट पर ऋषि कपूर सर ने मुझसे एक बार पूछा था कि आपने साउथ में कितनी फिल्में की हैं?' उस पर मैंने कहा 10 और मैं 11 पर काम कर रही हूं. और जब तक चश्मे बद्दूर रिलीज़ हुई, तब तक मेरे पास 12 साउथ की फिल्में थीं. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ऋषि सर ये सुनकर चौंक गए थे कि मैने इतनी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने आगे यह भी बताया कि उस वक्त ऋषि सर चौंकते हुए कहा था- अरे तू तो वेटरन है...</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म बेबी से की थी. इस फिल्म में तापसी किरदार छोटा, लेकिन बहुत दमदार था. इसके बाद साल 2017 में तापसी ने फिल्म नाम शबाना में अपने शानदाऱ अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="बड़े बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट" href="
https://ift.tt/x7CPf5c" target="">बड़े बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट</a><a title="बड़े बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट" href="
https://ift.tt/x7CPf5c" target="">बड़े बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Koffee With Karan 7: Love Aaj Kal की फ्लॉप पर बोलीं सारा अली खान- ये मेरे मुंह पर था वेलेंटाइन डे का थप्पड़" href="
https://ift.tt/V0gnqiS" target="">Koffee With Karan 7: Love Aaj Kal की फ्लॉप पर बोलीं सारा अली खान- ये मेरे मुंह पर था वेलेंटाइन डे का थप्पड़</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/72Rld0T
comment 0 Comments
more_vert