
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing On 21st July 2022: </strong>भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का भी ट्रेडिंग सेशन शानदार रहा है. निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचंकाक सेंसेक्स 284अंकों की तेजी के साथ 55,681 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ 16,605 अंकों पर बंद हुआ है. बाजार में 3499 शेयरों में 2004 शेयर तेजी के साथ तो 1335 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 275 शेयरों में अपर सर्किट लगा तो 146 में लोअर सर्किट लगा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाजार का हाल</strong><br />शेयर बाजार में आज फार्मा, हेल्थकेयर सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. आईटी, मेटल्स, एनर्जी, ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी देखी गई. मिड कैप और स्माल कैप के शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी के 50 शेयरों में 41 शेयर हरे निशान में बंद हुए तो 9 शेयर लाल निशान में क्लोज हुए हैं. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में तो 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चढ़ने वाले शेयर्स</strong><br />बाजार में चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंस बैंक 7.82 फीसदी, बजाज फाइनैंस 3.17 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 2.93 फीसदी, यूपीएल 2.73 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.38 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.98 फीसदी, हिंडाल्को 1.79 फीसदी, बीपीसीएल 1.77 फीसदी, ग्रासिम 1.59 फीसदी, पावर ग्रिड 1.46 फीसदी, लार्सन 1.45 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गिरने वाले शेयर्स </strong><br />गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो डॉ रेड्डी 1.87 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.49 फीसदी, एसबीआई लाइफ 1.49 फीसदी, सिप्ला 1.32 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.22 फीसदी, रिलायंस 0.67 फीसदी, जेएसब्ल्यु स्टील 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rakesh Jhunjhunwala portfolio: राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टपोलियो में शामिल किया ये ऑटो स्टॉक, क्या आपके पास है ये शेयर" href="
https://ift.tt/zhIUxR8" target="">Rakesh Jhunjhunwala portfolio: राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टपोलियो में शामिल किया ये ऑटो स्टॉक, क्या आपके पास है ये शेयर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="TDS Claiming Process: ज्यादा कटा है आपका TDS तो ऐसे करें रिफंड के लिए क्लेम, सारा पैसा मिलेगा वापस, जानें प्रोसेस" href="
https://ift.tt/5e6AzZi" target="">TDS Claiming Process: ज्यादा कटा है आपका TDS तो ऐसे करें रिफंड के लिए क्लेम, सारा पैसा मिलेगा वापस, जानें प्रोसेस</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/y79OsmI
comment 0 Comments
more_vert