
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing On 08th July 2022:</strong> इस हफ्ते लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की खरीदारी की बदौलत बाजार में रौनक बनी रही. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचंकाक सेंसेक्स 303 अंकों की तेजी के साथ 54,481 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 87 अंकों की उछाल के साथ 16,220 अंकों पर बंद हुआ है. इस हफ्ते सेंसेक्स में 1500 अंकों का उछाल आ चुका है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाजार का हाल</strong><br />शेयर बाजार में ऑटो, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया स्टॉक्स में गिरावट देखी गई. जबकि एफएमसीजी ऑयल एंड गैस , एनर्जी, बैंकिंग, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में शानदार खरीदारी देखी गई. मिड कैप और स्माल कैप के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी के 50 शेयरों में 32 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए हैं तो 18 शेयरों में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान में तो 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए. </p> <p><strong>चढ़ने वाले शेयर्स</strong><br />बाजार में चढ़ने वाले शेयरों में लार्सन 4.74 फीसदी, पावर ग्रिड 2.94 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.48 फीसदी, एनटीपीसी 2.31 फीसदी, कोल इंडिया 2.04 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.98 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.85 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.72 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.67 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.61 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.</p> <p><strong>गिरने वाले शेयर्स </strong><br />गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एचडीएफसी लाईफ 1.67 फीसदी, ओएनजीसी 1.62 फीसदी, टाटा स्टील 1.57 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.52 फीसदी, जेएसडब्ल्यु 1.46 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.44 फीसदी, बीपीसीएल 1.24 फीसदी, हिंडाल्को 1.13 फीसदी, टीसीएस 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><strong><a title="Tata Technologies IPO: टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज IPO लाने की तैयारी में, TCS के बाद समूह का पहला IPO!" href="
https://ift.tt/yXwUZST" target="">Tata Technologies IPO: टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज IPO लाने की तैयारी में, TCS के बाद समूह का पहला IPO!</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/7J5pfXA फाइल करते वक्त ये जानकारियां जरूर करें दर्ज, नहीं तो आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस</a></strong></p> <p> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cbS8uJv
comment 0 Comments
more_vert