<div dir="auto" style="text-align: justify;">फोटो में मां के साथ केक काट रही यह बच्ची बॉलीवुड (Bollywood) की जानी-मानी अदाकारा है. यह बच्चे बड़े होकर एक अच्छी अदाकारा तो बनी ही, साथ ही अच्छी बहू और अच्छी मां की भी भूमिका निभा रही है. अपनी नीली आंखों से दीवाना बनाने वाली इस हसीना को इनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी खूब जाना जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर वायरल हुई तो हमने सोचा क्यों ना आपके साथ यह गेम खेला जाए, इस गेम में आपको इस एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर पहचानकर (Guess Who) इनका नाम बताना है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">चलिए आपके सामने हम एक हिंट पेश करते हैं, इस हिंट में हम आपको इस एक्ट्रेस का पॉपुलर डायलॉग बताएंगे अगर डायलॉग पढ़ने के बाद भी आप इस आक्रोश को नहीं पहचान पाए, तब हम इस एक्ट्रेस का नाम बताएंगे. डायलॉग- मैं किसी की जरूरत नहीं ख्वाहिश बनना चाहती हूं... वैसे अधिकतर लोग तो इस डायलॉग के बाद इस एक्ट्रेस का नाम जान गए होंगे लेकिन अभी भी जो इन्हें नहीं पहचान पाए हैं उनके लिए बता दे फोटो में दिख रही है हसीना कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan) हैं. जी हां फोटो में दिख रही है छोटी सी बच्ची बच्चन खानदान की लाडली बहू है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/HE1JAF5" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">बता दें एक्ट्रेस बनने से पहले ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं. उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाते हुए ऐश्वर्या ने अपनी जगह इस फिल्मी नगरी में बना ली. कर्नाटक में जन्मी ऐश्वर्या पढ़ाई लिखाई में भी अव्वल नंबर पर रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस बनने की चाह में उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.</div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="भाबी जी घर पर हैं: 'अंगूठी' को बेचने निकलें 'विभूति' और 'डेविड चाचा', कौन बनेगा बेवकूफ? " href="
https://ift.tt/er4ColW" target="">भाबी जी घर पर हैं: 'अंगूठी' को बेचने निकलें 'विभूति' और 'डेविड चाचा', कौन बनेगा बेवकूफ? </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="लोगों की भीड़ के बीच बुरे फंसे थे Dharmendra, फिर ऐसे एक्टर ने किया गांव वालों का गुस्सा ठंडा" href="
https://ift.tt/lvqJBcE" target="">लोगों की भीड़ के बीच बुरे फंसे थे Dharmendra, फिर ऐसे एक्टर ने किया गांव वालों का गुस्सा ठंडा</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3ei80hW
comment 0 Comments
more_vert