
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing on 19 July 2022:</strong> शेयर बाजार (Share Market) में आज भी खरीदारी जारी रही है. मंगलवार के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. लगातार दूसरे दिन मार्केट में ट्रेडिंग के दौरान खरीदारी रही है. आज सेंसेक्स 246.47 अंक यानी 0.45 फीसदी चढ़कर 54,767.62 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 62.05 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 16,340.55 के लेवल पर बंद हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टॉप गेनर और लूजर स्टॉक</strong><br />आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 18 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा 12 शेयर्स में गिरावट रही है. आज एक्सिस बैंक का शेयर 2.21 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा है. इसके अलावा नेस्ले इंडिया के शेयर्स 1.37 फीसदी फिसलकर टॉप लूजर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन शेयर्स में रही तेजी?</strong><br />आज के टॉप गेनर शेयर्स में एक्सिस बैंक के अलावा इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, टाटा स्टील, अल्ट्रा केमिकल, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, भारती एयरटेल, ICICI Bank, रिलायंस, एनटीपीसी, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनीलिवर, टीसीएस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, मारुति, एलटी, एचडीएफसी बैंक के शेयर्स में तेजी रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन शेयर्स में रही बिकवाली?</strong><br />इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, सन फार्मा, कोटक बैंक, डॉ रेड्डी, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, आईटीसी, पॉवर ग्रिड और टेक महिंद्रा के शेयर्स में बिकवाली रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस सेक्टर में रहा कैसा हाल?</strong><br />सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. आज के कारोबार के बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, फार्मा और मीडिया सेक्टर में गिरावट रही है. इसके अलावा निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में तेजी रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="RBI: बड़ी खबर! आपका भी इस बैंक में है खाता तो अब नहीं निकाल पाएंगे 15,000 से ज्यादा, रिजर्व बैंक ने दी जानकारी" href="
https://ift.tt/Q7Fd6yP" target="">RBI: बड़ी खबर! आपका भी इस बैंक में है खाता तो अब नहीं निकाल पाएंगे 15,000 से ज्यादा, रिजर्व बैंक ने दी जानकारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Indian Railways: वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या समेत इन सभी धार्मिक स्थलों की करें यात्रा, रेलवे दे रहा फ्री रहने खाने की सुविधा" href="
https://ift.tt/i3h5Ond" target="">Indian Railways: वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या समेत इन सभी धार्मिक स्थलों की करें यात्रा, रेलवे दे रहा फ्री रहने खाने की सुविधा</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ULMkrGR
comment 0 Comments
more_vert