Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में बवाल के बीच मालदीव छोड़कर सिंगापुर के लिए रवाना हुए गोटाबाया राजपक्षे
<p style="text-align: justify;"><strong>Sri Lanka Crisis Update: </strong>श्रीलंका में आर्थिक तंगी से बाद बिगड़े हालात के कारण वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा नहीं देने से श्रींलका में हालात बिगड़ गए हैं. गोबाटाटा ने पहले ऐलान किया था कि वो 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जिसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया. राजपक्षे इस्तीफा देने से पहले ही श्रीलंका छोड़कर मालदीव (Maldives) पहुंच गए थे. श्रीलंका के डेली मिरर के मुताबिक गोटाबाया राजपक्षे अपनी पत्नी इओमा राजपक्षे और दो सुरक्षा अधिकारियों के साथ माले से सिंगापुर (Singapore) के लिए रवाना हो चुके हैं. </p> <p>बता दें कि श्रीलंका में फिलहाल कर्फ्यू लगाया गया है. बीती रात प्रदर्शनकारियों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद संसद की सुरक्षा के लिए सेना के टैंकों को श्रीलंका की सड़कों पर उतारा गया. इससे पहले देर रात हुई हिंसक झड़प में एक प्रदर्शनकारी, पुलिस और सेना के एक जवान की मौत हो गई. </p> <p>बता दें कि इससे पहले गोटाबाया राजपक्षे 13 जुलाई को एक निजी जेट से श्रीलंका से मालदीव पहुंचे थे. लेकिन श्रीलंका में मचे सिसायी घमासान के कारण उन्हें मालदीव में शरण नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने किसी दूसरे देश जाने का फैसला किया. बता दें कि गोटाबाया ने एलान किया था कि वे 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. लेकिन वे इससे पहले ही श्रीलंका छोड़कर मालदीव जा पहुंचे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रानिल विक्रमसिंघे बने कार्यवाहक राष्ट्रपति</strong></p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंका में सरकार और गोटाबाया के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन जारी है. जिसे देखते हुए श्रीलंका में देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं एक दिन पहले ही बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने कोलंबो स्थित प्रधानमंत्री दफ्तर में घुसकर उसपर कब्जा कर लिया. वहीं हालात को काबू करने के लिए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है.</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों पर सैन्य कार्रवाई से और बिगड़ सकते हैं हालात, श्रीलंका संकट पर एक्सपर्ट ने चेताया" href="https://ift.tt/kUGTD7o" target="">Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों पर सैन्य कार्रवाई से और बिगड़ सकते हैं हालात, श्रीलंका संकट पर एक्सपर्ट ने चेताया</a></strong></p> <p><strong><a title="Sri Lanka Crisis: भारत का श्रीलंका के साथ व्यापार ठप पड़ा, एक्सपोर्टर्स पेमेंट को लेकर चिंतित" href="https://ift.tt/F4Gso8x" target="">Sri Lanka Crisis: भारत का श्रीलंका के साथ व्यापार ठप पड़ा, एक्सपोर्टर्स पेमेंट को लेकर चिंतित</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Fwh1Dnb
comment 0 Comments
more_vert