
<p style="text-align: justify;"><strong>Sonu Sood Reply To Fan:</strong> हिंदी सिनेमा के जगत के सबसे उम्दा कलाकारों में से एक सोनू सूद (Sonu Sood) का नाम आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद अक्सर लोगों की मदद करते हुए नजर आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर सोनू ने लोगों की सहायता के लिए फ्री हैंड दे रखा है. इस बीच एक फैन ने सोनू सूद से यह गुजारिश लगाई है कि वह उसकी शादी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से करा दे, अब इस पर सोनू सूद ने मजेदार रिप्लाई दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोनू दिया ने फैन को दिया मजेदार रिप्लाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कोविड 19 के दौर पर सोनू सूद ने सोशल मीडिया के आधार पर असहाय लोगों की काफी मदद की थी. तब से लेकर अब तक लोगों की किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होती है तो वह सीधे इंटरनेट के माध्यम से सोनू सूद के पास पहुंच जाते हैं. हद तो तब हो गई जब शुभम डॉन नाम के ट्विटर यूजर ने सोनू सूद से शादी की अर्जी लगा दी. इस यूजर ने लिखा है कि भाई प्लीज मेरी शादी करवा दो किसी हिरोइन से. इस पर सोनू सूद ने अपनी मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि हां...तेरे से शादी करने के लिए सारी हीरोईने वैसे भी कब से मेरे पीछे पड़ी हैं. साथ हंसी वाली इमोजी. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">हाँ..तेरे से शादी करने के लिए सारी हीरोईने वैसे भी कब से मेरे पीछे पड़ी हैं 😂 <a href="
https://ift.tt/CXHAmPa> — sonu sood (@SonuSood) <a href="
https://twitter.com/SonuSood/status/1545072154164998145?ref_src=twsrc%5Etfw">July 7, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस फनी वाक्ये के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई हैं. जिसके आधार पर एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है कि सोनू भाई आपने तो बंदे का इमोशनल डैमेज कर दिया है. दूसरे यूजर ने लिखा है कि हे भगवान, अब क्या सर ये काम भी शुरू करेंगे जो लोगों की शादी के लिए हीरोइन के रिश्ते लेकर आएंगे. तो वहीं कई अन्य लोग सोनू सूद (Sonu Sood) से अजीबोगरीब डिमांड भी रख रहे हैं. </p> <p><a title="Payal Rohatgi Wedding: ग्रीन लहंगे में दिखा पायल रोहतगी का ब्राइडल ग्लो, आज संग्राम संग लेंगी सात फेरे" href="
https://ift.tt/BJX4QOl" target="">Payal Rohatgi Wedding: ग्रीन लहंगे में दिखा पायल रोहतगी का ब्राइडल ग्लो, आज संग्राम संग लेंगी सात फेरे</a></p> <p><a title="Bhagyashree की ये तस्वीरें देखी क्या? लग रही इतनी खूबसूरत कि फैंस बोले- तुम जलपरी हो" href="
https://ift.tt/MAc0Pzd" target="">Bhagyashree की ये तस्वीरें देखी क्या? लग रही इतनी खूबसूरत कि फैंस बोले- तुम जलपरी हो</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/P2uoKgO
comment 0 Comments
more_vert