<p><strong>Shilpa Shirodkar Life Facts:</strong> बात आज एक ऐसी एक्ट्रेस की जिनके नाम के चर्चे 80-90 के दशक में खूब हुआ करते थे. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) की जो अपनी फिल्मों के लिए तो चर्चाओं में रही ही थीं लेकिन अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर भी अच्छी-खासी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. शिल्पा शिरोड़कर का जन्म 20 नवंबर 1969 को हुआ था. शिल्पा के फ़िल्मी करियर की यदि बात की जाए तो एक्ट्रेस ने मशहूर फिल्ममेकर रमेश सिप्पी की साल 1989 में आई फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.</p> <p>शिल्पा ने अपने छोटे से फ़िल्मी करियर में कई चर्चित फिल्मों में काम किया था इनमें गोपी किशन, बेवफ़ा सनम, किशन कन्हैया, रघुवीर और आंखें आदि शामिल थीं. ख़बरों की मानें तो शिल्पा शिरोड़कर को फिल्म ‘किशन कन्हैया’ की रिलीज के बाद सही मायनों में पहचान मिली थी. फिल्म में शिल्पा के साथ ही अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) मुख्य भूमिका में नज़र आए थे.</p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/Dm6Vpke" width="730" height="540" /></p> <p>अब जानते हैं कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ था कि शिल्पा शिरोड़कर ने करियर के पीक पर रहने के बावजूद फिल्मों को अलविदा कह दिया था. असल में साल 2000 में शिल्पा ने ब्रिटेन में रहने वाले एक बड़े बैंकर अपरेश रंजित से शादी कर ली थी.</p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/1gIvu39" width="730" height="540" /></p> <p>कहते हैं कि शादी के बाद भी शिल्पा के पास काम के ढ़ेरों ऑफर थे लेकिन उन्होंने परिवार को समय देना ही बेहतर समझा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा आज पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने परिवार के साथ भारत से दूर दुबई में रहती हैं.</p> <p><a title="Mayuri Kango: फ़िल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद भी इस एक्ट्रेस ने नहीं मानी हार, आज इस टॉप की कंपनी में करती हैं काम!" href="
https://ift.tt/sqeNYnm" target="">Mayuri Kango: फ़िल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद भी इस एक्ट्रेस ने नहीं मानी हार, आज इस टॉप की कंपनी में करती हैं काम!</a></p> <p><a title="Nisha Noor: एड्स से हुई थी इस साउथ एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, आखिरी समय में शरीर में पड़ गए थे कीड़े" href="
https://ift.tt/Gm6i52d" target="">Nisha Noor: एड्स से हुई थी इस साउथ एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, आखिरी समय में शरीर में पड़ गए थे कीड़े</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oGsnEiV
comment 0 Comments
more_vert