
<p style="text-align: justify;"><strong>Shibani Dandekar Reacts To Shakya Akhtar Pic:</strong> फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिवाबी दांडेकर (Shibani Dandekar) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. शिबानी आए दिन अपने ग्लैमरस फोटो शेयर कर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रही हैं. वहीं शादी के बाद से वो पति फरहान अख्तर के साथ भी तमाम फोटो शेयर कर सुर्खियों में हैं. फिलहाल तो शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर फरहान और उनकी एक्स वाइफ अधुना भबानी की बेटी शाक्य अख्तर (Shakya Akhtar) की फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ शिबानी ने उनकी जमकर तारीफ भी की है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाक्य अख्तर की ग्लैमरस फोटो:</strong></p> <p style="text-align: justify;">शाक्य अख्तर इस फोटो में काफी स्टनिंग पोज देती नजर आ रही हैं. खुले बाल और ब्लैक ड्रेस में शाक्य किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं. इस फोटो को शेयर करने के साथ शिबानी ने लिखा है. 'डैम गर्ल.' साथ ही इस पर फायर, हार्ट और क्राउन का इमोजी भी शेयर किया है. बता दें फरहान और उनकी पूर्व पत्नी की बेटी शाक्य और शिबानी की आपस में अच्छी ट्यूनिंग है. फरहान की दोनों बेटियां उनकी शादी में पहुंची थीं और हर रस्म का हिस्सा बनी थीं. सोशल मीडिया पर शादी के दौरान की इनकी तस्वीरें भी सामने आई थीं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/ybGOTHQ" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाक्य के लुक की शिबानी ने की तारीफ:</strong></p> <p style="text-align: justify;">शिबानी और फरहान ने फरवरी में पिता और गीतकार-लेखक जावेद अख्तर के घर में शादी रचाई थी. इस शादी में दोनों के परिवार वाले और कुछ खास दोस्तों ने शिरकत की थी. सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी और फरहान अख्तर की बेटियां शाक्य और अकीरा के साथ इस शादी में फरहान की मां हनी ईरानी, फिल्म निर्माता जोया अख्तर, शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर, दोस्त रिया चक्रवर्ती, अभिनेता ऋतिक रोशन, फिल्म निर्माता फराह खान भी इस शादी में पहुंचे थे. </p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने शिबानी (Shibani Dandekar) से शादी के बाद 'बेहद खुश' होने की बात कही थी. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में जब फरहान से पूछा गया कि क्या उन्हें शादी के बाद शिबानी के साथ अपने रिश्ते में कोई फर्क महसूस होता है, तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये कुछ अलग लगता है या नहीं. शिबानी और मैं अब कई सालों से साथ हैं. तो, कुछ स्तर पर, ये किसी तरह का ऑफिशियल टैग लगाता है. लेकिन इसके अलावा, हमारा रिश्ता अद्भुत है. जब से हमने डेटिंग शुरू की है और हम इसे एक और स्तर पर ले गए हैं. ये बहुत अच्छा लगता है हमेशा.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़े:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Emergency New Poster: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में श्रेयस तलपड़े निभाएंगे अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार, हैरान करने वाला फर्स्ट लुक रिलीज़" href="
https://ift.tt/kt0vGso" target="">Emergency New Poster: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में श्रेयस तलपड़े निभाएंगे अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार, हैरान करने वाला फर्स्ट लुक रिलीज़</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="1 अगस्त से नहीं होगी किसी तेलुगु फिल्म की शूटिंग, जानिए निर्माताओं ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला" href="
https://ift.tt/eK9I6G1" target="">1 अगस्त से नहीं होगी किसी तेलुगु फिल्म की शूटिंग, जानिए निर्माताओं ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oH6O1cX
comment 0 Comments
more_vert