
<p style="text-align: justify;"><strong>Ranbir Calls Sanjay Dutt As His Father Figure:</strong> एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'शमशेरा' को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. फिल्म का वह जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म की टीम के साथ वह इन दिनों कई इवेंट्स में नजर आ रहे हैं. इस दौरान अपने करियर से जुड़ी कई बातें भी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. हाल ही में जहां उन्होंने अपने संजय दत्त हैंगओवर के बारे में बताया था, वहीं अब उन्होंने संजय दत्त की डांट को याद करते हुए एक किस्सा सुनाया है.</p> <p style="text-align: justify;">संजय दत्त के साथ रणबीर कपूर की बॉन्डिंग (Ranbir Sanjay Friendship) काफी अच्छी है. फिल्म संजू में संजय दत्त की भूमिका निभाने के बाद दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं. बातचीत के दौरान रणबीर ने संजय को अपने पिता समान बताते हुए उन्हें अपना बैकबोन कहा है. हालांकि, रणबीर ने संजय की उस डांट का भी खुलासा किया जब एक्टर अपनी फिल्म 'बर्फी' (Barfi) करने जा रहे थे. रणबीर कपूर ने बताया कि एक बार संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने उन पर जोर से चिल्लाया था. संजय के मुताबिक, इसकी वजह रणबीर की 'बुरी फिल्में' थीं. रणबीर ने बताया, 'जब मैं बर्फी और रॉकस्टार में काम कर रहा था तो मैं संजय दत्त के जिम में वर्क आउट के लिए जाया करता था. उस समय उन्होंने मुझसे कहा था कि 'तू दो साल से यहां जिम कर रहा है, पर तेरी बॉडी कहां है. तू अभी बर्फी कर रहा है. तेरी अगली फिल्म क्या होगी? पेड़ा? लड्डू?'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रणबीर के लिए प्रेरणा हैं संजय दत्त</strong><br />संजय दत्त के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर (Ranbir Calls Sanjay As Father Figure) ने कहा कि 'वह हमेशा मेरे साथ रहे, मैं जो कुछ भी करता उससे वह बेहद खुश रहते लेकिन उन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया कि अलग-अलग तरह की फिल्में करूं. ऐसी फिल्में करूं जिसे दर्शकों का बड़ा वर्ग पसंद करे. मैं पिता जैसे संजू सर को पाकर बेहद खुश हूं जो हमेशा मेरी प्रशंसा करते हैं और मोटिवेट करते हैं'.</p> <p style="text-align: justify;">रणबीर की फिल्म बर्फी (Ranbir Kapoor Barfi) साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म में वह डफ एंड डम के रोल में थे. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खूब सराहा था. वहीं बात करें उनकी आने वाली फिल्मों की तो जहां 22 जुलाई को फिल्म शमशेरा रिलीज होने वाली हैं. वहीं रणबीर 'ब्रह्मास्त्र', 'एनिमल' और लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong>- <strong><a href="
https://ift.tt/Gz1Tlnm Kaif B'Day: शादी के बाद पति विक्की कौशल संग </a><a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/CEckyvU" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a><a href="
https://ift.tt/Kvqs6oN"> यहां मनाएंगी अपना पहला बर्थडे, ये सितारे भी होंगे शामिल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/WyAVdbY Sharif Birthday: एक्टिंग से पहले ये काम करती थीं आमना शरीफ, नहीं जमी बात तो बन गईं ‘कहीं तो होगा’ की कशिश</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yUBGlNr
comment 0 Comments
more_vert