<p><strong>Samsung Galaxy M13 5G On Amazon:</strong> 50MP कैमरे वाला सबसे सस्ता सैमसंग का फोन खरीदना है तो 23 जुलाई का इंतजार करें. सैमसंग ने नये Galaxy M13 और Galaxy M13 5G दो फोन लॉन्च किये हैं जिनको 23 जुलाई से एमेजॉन और सैमसंग की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. जानिये इन फोन में क्या खास है. फोन को खरीदने पर हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है जिसके बाद इनकी कीमत सिर्फ 10,999 रुपये से शुरू है. </p> <p><a href="
https://ift.tt/8zUQIxq Amazon Deals and Offers here</a></p> <p><strong><br /><img src="
https://ift.tt/Q8nk7Pf" /></strong></p> <p><strong>Samsung Galaxy M13</strong></p> <ol> <li>इस फोन में दो मॉडल लॉन्च किए हैं जिसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. फोन के दूसरे मॉडल में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है.</li> <li>फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन है जिसका डिस्प्ले HD+LCD पैनल है.</li> <li>फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.</li> <li>Samsung Galaxy M13 5G फोन के पहले वेरियेंट में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है.</li> <li>फोन के दूसरे मॉडल में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है.</li> <li>दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50MP का मेन कैमरा कैमरा है. फोन में दूसरा कैमरा 5MP का अल्ट्रावाइड और तीसरा कैमरा का डेप्थ सेंसर है.</li> <li>फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन है जिसका डिस्प्ले HD+LCD पैनल है.</li> <li>फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.</li> <li>दोनों फोन में रैम को 12GB और स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है.</li> <li>दोनों फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है एंबियेंट लाइट सेंसर है.दोनों फोन में ग्रीन , ब्लैक और ब्राउन का ऑप्शन है.</li> </ol> <p><a title="New Launch Phone Samsung Galaxy M13 Features " href="
https://amzn.to/3AQyFcQ" target="_blank" rel="nofollow noopener">New Launch Phone Samsung Galaxy M13 Features </a></p> <p><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Fwh1Dnb
comment 0 Comments
more_vert