
<p style="text-align: justify;"><strong>Tigmanshu Dhulia Directing Dabangg 4: </strong>सलमान खान (Salman Khan) इस वक्‍त काफी बिजी हैं. एक के बाद एक कई फिल्‍में पाइपलाइन में हैं. ‘टाइगर 3’, ‘नो एंट्री 2’ और ‘कभी ईद कभी दीवाली’ के साथ-साथ ‘बजरंगी भाईजान 2’ की भी चर्चाएं हैं. हालांकि सलमान के फैंस उन्‍हें एक बार फिर चुलबुल पांडे के रोल में देखने को बेकरार हैं. जी हां, बात कर रहे हैं ‘दबंग 4’ (Dabangg 4) की. इस फिल्‍म को लेकर लेटेस्‍ट अपडेट सामने आया है. </p> <p style="text-align: justify;">सलमान की ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा बिजनेस करने में कामयाब रही थी, मगर ‘दबंग 3’ कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी. खैर, बात ‘दबंग 4’ की करते हैं, क्‍योंकि चुलबुल पांडे को दर्शकों से हमेशा भरपूर प्‍यार मिला है और वे एक बार फिर से सलमान को इस रोल में देखने के लिए एक्‍साइटेड हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>तिग्‍मांशु धूलिया करेंगे ‘दबंग 4’ का निर्देशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">बात ‘दबंग 4’ के लेटेस्‍ट अपडेट की करें तो इस बहुप्रतिक्षित फिल्‍म के निर्देशन की जिम्‍मेदारी तिग्‍मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) के कंधे पर आ गई है. ई-टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, वह स्क्रिप्‍ट लिख रहे हैं और इसका निर्देशन करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा कि यह सच है कि तिग्‍मांशु धूलिया स्क्रिप्‍ट लिख रहे हैं और हो सकता है कि इसको डायरेक्‍ट भी वही करें. बताया जा रहा है कि सलमान, तिग्‍मांशु की स्‍टोरी और स्‍क्रीनप्‍ले के साथ जिस तरह से ‘दबंग 4’ को शेप दिया जा रहा है, उससे वह बेहद खुश हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>तिग्‍मांशु के जुड़ने से फिल्‍म से बढ़ीं उम्‍मीदें </strong></p> <p style="text-align: justify;">पिछले साल भी एक रिपोर्ट में सलमान के चुलबुल पांडे के रूप में लौटने और तिग्‍मांशु द्वारा फिल्‍म पर काम करने की बात कही गई थी. अब लगता है कि यह इंतजार जल्‍द खत्‍म होने वाला है और अगर सच में तिग्‍मांशु ‘दबंग 4’ को डायरेक्‍ट कर रहे हैं तो उम्‍मीदों का और भी बढ़ना लाजिमी है. उन्‍होंने ‘हासिल’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्‍टर’ व ‘पान सिंह तोमर’ जैसी कई क्रिटिकली एक्‍लेम्‍ड फिल्‍में निर्देशित की हैं. </p> <p style="text-align: justify;">सलमान (Salman Khan) की बात करें तो वह इस वक्‍त ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें पूजा हेगड़े, वेंकटेश और शहनाज गिल भी हैं. ‘टाइगर 3’ अगले साल ईद पर रिलीज होगी और ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग भी जल्‍द शुरू होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Ranbir kapoor ने अभी से शुरू कर दी है बच्चा संभालने की ट्रेनिंग, अनुपमा से सीखा कैसे बदलते हैं बेबी का डायपर" href="
https://ift.tt/LKyjR0n" target="">Ranbir kapoor ने अभी से शुरू कर दी है बच्चा संभालने की ट्रेनिंग, अनुपमा से सीखा कैसे बदलते हैं बेबी का डायपर</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/V2vhMrz
comment 0 Comments
more_vert