MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

जब Salman Khan के साथ डील करना चाहते थे Ashneer Grover, हैसियत पर बन आई बात, जानिए क्या था पूरा मामला

जब Salman Khan के साथ डील करना चाहते थे Ashneer Grover, हैसियत पर बन आई बात, जानिए क्या था पूरा मामला
bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Ashneer Grover Approached Salman Khan:</strong> शार्क टैंक इंडिया के अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का बॉलीवुड सुपरस्&zwj;टार सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ा एक किस्&zwj;सा सामने आया है. उन्&zwj;होंने एक बार सलमान के साथ एक एंडोर्समेंट डील करने की कोशिश की थी, मगर उनकी फीस अफोर्ड नहीं कर पाने के बावजूद वह यह डील हासिल करने में कामयाब रहे थे. अब यह कैसे पॉसिबल हो पाया, चलिए आपको बताते हैं उन्&zwj;हीं की जुबां में.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इंडियन फिनटेक कंपनी भारतपे के को-फाउंडर व पूर्व मैनेजिंग डायरेक्&zwj;टर अशनीर ने उस घटना को याद किया है, जब उन्&zwj;होंने सलमान को ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए एप्रोच किया था. हालांकि शुरुआत में उन्&zwj;हें कहा गया था कि वह उनकी फीस अफोर्ड नहीं कर पाएंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब सलमान को बनाना चाहते थे ब्रांड एंबेसडर </strong></p> <p style="text-align: justify;">कुछ समय पहले एक यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए अशनीर ने यह किस्&zwj;सा सुनाया था. उन्&zwj;होंने कहा कि वह अपनी कंपनी चलाने की कोशिश में लगे थे. उस समय उनके बैंक अकाउंट में लगभग 100 करोड़ थे और उन्&zwj;होंने अपने इंवेस्&zwj;टर्स व क्&zwj;लाइंट्स में विश्&zwj;वास बढ़ाने के लिए सलमान को ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए सोचा.</p> <p style="text-align: justify;">अशनीर ने कहा, &lsquo;&rsquo;मैंने 2019 में सलमान को ब्रांड एंबेसडर के रूप में लेने का फैसला किया. उस समय कोई भी इस बारे में सोच नहीं सकता था. मेरी कंपनी बहुत छोटी थी और एक रात में मुझे अपने बिजनेस के लिए विश्&zwj;वास पैदा करना था. इसलिए मैंने सोचा कि मुझे सलमान को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर लेना चाहिए.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फीस अफोर्ड करने की नहीं थी हैसियत </strong></p> <p style="text-align: justify;">अशनीर ने आगे बताया, &lsquo;&rsquo;जब मैंने सलमान की टीम को एप्रोच किया, तब उन्&zwj;होंने मुझे बताया कि वे 7.5 करोड़ चार्ज करेंगे. तब मैंने काउंट करना शुरू किया कि मेरे अकाउंट में 100 करोड़ हैं. मैं उन्&zwj;हें 7.5 करोड़ दूंगा, फिर एक-दो करोड़ एड पर खर्च होगा और फिर मुझे ब्रॉडकास्&zwj;टर्स को भी देना होगा. कुल 20 करोड़ खर्च होने जा रहा था और मेरी पॉकेट में सिर्फ 100 करोड़ ही थे. इसलिए मैंने सलमान से सीधे अपनी कीमत कम करने के लिए कहा और वह इसे 4.5 करोड़ में करने के लिए मान गए.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान ही सलमान (Salman Khan) की टीम के साथ मुलाकात को लेकर भी अशनीर (Ashneer Grover) ने एक घटना बताई. उन्&zwj;होंने कहा, &lsquo;&rsquo;एक टाइम में तो उसका मैनेजर मेरे को बोलने लगा, &lsquo;सर, आप भिंडी खरीदने आए हो क्&zwj;या, मतलब आप कितनी मांडवाली करोगे&rsquo;. मैंने बोला, सर है ही नहीं पैसा. दे ही नहीं सकता.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="तापसी पन्&zwj;नू की Shabaash Mithu भी नहीं दिखा पाई कोई कमाल, जानिए बॉक्स ऑफिस पर किसका रहा क्या हाल" href="https://ift.tt/JVqChK1" target="">तापसी पन्&zwj;नू की Shabaash Mithu भी नहीं दिखा पाई कोई कमाल, जानिए बॉक्स ऑफिस पर किसका रहा क्या हाल</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ksB5H0F

Related Post