
<p style="text-align: justify;"><strong>Rupee Below @80:</strong> रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को करेंसी मार्केट में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 79.96 के लेवल तक जा गिरा है. एक डॉलर के मुकाबले रुपये का ये स्तर अब तक का ऐतिहासिक निचला स्तर है. अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने की संभावनाओं के चलते विदेशी निवेशकों की तेजी बिकवाली की आशंकाओं के मद्देनजर रुपये में गिरावट देखी जा रही है. और माना जा रहा है कि एक डॉलर के मुकाबले रुपये के 80 के नीचे जाना महज औपचारिकता मात्र रह गया है. कुछ जानकार तो एक डॉलर के मुकाबले रुपये के 82 के लेवल तक गिरने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायदा बाजार में 80 के नीचे फिसला रुपया</strong><br />हालांकि बाजार के जानकारों का कहना है कि ओवर दि काउंटर और वायदा बाजार में रुपया पहली बार एक डॉलर के मुकाबले 80 के लेवल के नीचे गिर चुका है. विदेशी निवेशकों की तेजी बिकवाली की आशंकाओं के मद्देनजर एक डॉलर के मुकाबले 80.05 रुपये के लेवल के नीचे जा गिरा था. हालांकि स्पॉट मार्केट में रुपया एक डॉलर के मुकाबले फिलहाल 79.89 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला </strong><br />रुपया 80 के लेवल को छूने के कगार पर है तो कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान 2014 से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए नरेंद्र मोदी के पुराने वीडियो बाइट्स दिखाये. इन वीडियो में <a title="नरेंद्र मोदी" href="
https://ift.tt/R2UX6kf" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> रुपये में गिरावट के चलते यूपीए सरकार पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">भूला नहीं है देश-<br /><br />रुपए को लेकर दिया मोदी जी का बयान,<br />छल, प्रपंच, धोखा और भावनाओं का अपमान।<a href="
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%85%E0%A4%AC%E0%A4%95%E0%A5%80_%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B0_80_%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#अबकी_बार_80_पार</a> <a href="
https://t.co/Re2xxGJNyC">
pic.twitter.com/Re2xxGJNyC</a></p> — Congress (@INCIndia) <a href="
https://twitter.com/INCIndia/status/1547858505595363334?ref_src=twsrc%5Etfw">July 15, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">प्रेस कॉंफ्रेस के दौरान बीजपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के भी वीडियो बाइट्स सुनाये जो उन्होंने नेता विपक्ष होने के नाते लोकसभा में रुपये में गिरावट के चलते यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पुरानी वीडियो भी सुनाई गई. तब बीजेपी प्रवक्ता होने के नाते रुपये में गिरावट को लेकर उन्होंने यूपीए सरकार पर हमला बोला था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस के सरकार से सवाल</strong><br />कांग्रेस ने सरकार से सवाल पूछा है कि किया पेट्रोल की तरह रुपया भी एक डॉलर के मुकाबले 100 के पार जाएगा? सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इतिहास में रुपये को ज्यादा कमजोर करने का काम मोदी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि जब यूपीए सरकार सत्ता छोड़ कर 2014 में गई थी तब एक डॉलर के मुकाबले रुपया 58 के लेवल पर था. लेकिन आज 80 के पार है. उन्होंने कहा कि रुपया में गिरावट महंगाई बढ़ाने का काम करेगी. </p> <p><strong>अपनों ने भी कसा तंज</strong><br />बीजेपी नेता और सांसद वरुण गांधी ने भी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को लेकर अपनी ही सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, रुपये में गिरावट से हर भारतीय का जीवन प्रभावित हो रहा है. उन्होंने आरबीआई से राष्ट्र रक्षा करने वाले सैनिकों की तरह रुपये को रसातल में गिरने से बचाने की अपील की है. </p> <p> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">लगातार गिर रहे रुपए के मूल्य से प्रभावित है हर भारतीय का जीवन और क्षीण है हमारा आत्मविश्वास।<br /><br />सरहद पर राष्ट्र की रक्षा करने वाले सैनिकों की तरह RBI को रसातल में जाते रुपए को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाने होंगे।<br /><br />रुपया सिर्फ मुद्रा नहीं, राष्ट्र का आत्मसम्मान है!<br /><br />हमारी पहचान है! <a href="
https://t.co/USbJxltUx7">
pic.twitter.com/USbJxltUx7</a></p> — Varun Gandhi (@varungandhi80) <a href="
https://twitter.com/varungandhi80/status/1547497603801427968?ref_src=twsrc%5Etfw">July 14, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>आरबीआई पर नजर</strong><br />बहरहाल रुपये को और गिरने से बचाने के लिए आरबीआई पर नजर है. लेकिन आरबीआई के भी हाथ बंधे नजर आ रहे हैं. क्योंकि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना के मद्देनजर ना केवल बल्कि निवेशक पूरी दुनिया में बिकवाली कर पैसा निकाल रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/1TXpnW5
comment 0 Comments
more_vert